28 हजार करोड़ से ज्यादा के स्वदेशी हथियारों से बढ़ेगी भारतीय सेनाओं की ताकत, रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी
नई दिल्ली : भारतीय सेनाओं को मजबूती देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को 28 हजार, 732 करोड़ की रक्षा खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी. इसमें ड्रोन, बुलेटप्रूफ जैकेट और कार्बाइन की खरीद शामिल है. रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) द्वारा भारतीय श्रेणी (Indian IDDM) में रक्षा खरीद को मंजूरी दी है, जिससे रक्षा के क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ को बढ़ावा मिलेगा.मंत्रालय ने कहा, नियंत्रण रेखा (LOC) पर तैनात भारतीय सैनिकों के लिए दुश्मन के स्नाइपर्स के खतरे के खिलाफ सुरक्षा जरूरत, आतंकवादी रोधी अभियानों जैसे करीबी मुठभेड़ों में सैनिकों को बचाने के लिए डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल (DAC) ने भारतीय मानक बीआईएस VI स्तर की सुरक्षा के साथ बुलेटप्रूफ जैकेट के लिए एक्सेप्टेंस ऑफ नेसेसिटी (AON) को मंजूरी दी है