Madhya Pradesh – इंदौर का स्टार्टअप बना दुनिया में नंबर 1
इंदौर का स्टार्टअप बना दुनिया में नंबर 1
इंदौर : इंदौर स्थापित स्टार्टअप न्यूज़ऐरा ने विश्व में अपना लोहा मनवाते हुए श्रेष्ठ स्टार्टअप में अपना नाम दर्ज करवाया। अमेरिका की वेबसाइट एंजल-लिस्ट ने घोषित किया कि मार्च 2022 में नौकरी ढूंढने वाले नौजवानों में सबसे पसंदीदा स्टार्टअप इंदौर का न्यूज़ऐरा रहा है। एंजल-लिस्ट विश्वस्तरीय निवेशकों और नौकरी की तलाश करते नौजवानो में बहुत प्रसिद्ध है। पिछले ३ वर्ष के आकड़ों के अनुसार एंजल-लिस्ट ने न्यूज़ऐरा को विश्व के स्टार्टअप की सूचि में प्रथम स्थान का खिताब दिया। एंजल-लिस्ट के निवेश समिति के प्रमुख अब्राहम ओथमैन ने कहा की उनके हायरिंग डाटा के हिसाब से लोगों ने 30,000 से ऊपर स्टार्टअप में से न्यूज़ऐरा को प्राथमिकता दी और यह सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरे विश्व में प्रथम स्टार्टअप रहा। उन्होंने यह भी ऐलान किया की वो न्यूज़ऐरा में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं और उनके अर्ली-स्टेज क्वॉन्ट फंड में भी शामिल किया है। वर्ल्ड-क्वॉन्ट वेंचर्स के द्वारा बनाया गया यह फंड कंपनियों के हायरिंग डेटा के आधार पर सबसे बेहतरीन स्टार्टअप की सूची बनाता है।
गौरतलब है की न्यूज़ऐरा की स्थापना 2019 में इंदौर के श्रेय शर्मा ने की थी। आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई करने हे बाद, वे कुछ साल अमेरिका की सिलिकॉन वैली की कई नामचीन कंपनियों में कार्यरत रहे। याहू, पिंटरेस्ट जैसी प्रख्यात कंपनियों में अपनी कुशलता का परिचय देने के बाद, श्रेय ने अपने देश में योगदान देने का फैसला किया।
एंजल-लिस्ट में पहला स्थान पाने के बाद संस्थापक श्रेय शर्मा ने कहा कि किसी भी स्टार्टअप के लिए नौजवानों की नियुक्ति बहुत चुनौतिपूर्ण होती है। उन्होंने अपने आप को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि दुनिया के कौशल लोग उनके स्टार्टअप से जुड़ना चाहते है यह उनके लिए बेहद गर्व की बात है। एक स्टार्टअप जो अपने प्राथमिक चरण पर है उसे इस उपलब्धि का मिलना असाधारण है और यह उनके स्टार्टअप की सफलता को दर्शाता है। इसके साथ-साथ उन्होंने एंजल-लिस्ट का शुक्रियादा किया और क्वॉन्ट फंड में शामिल होने पर खुशी जताई। नई पीढ़ी के लिए एक आधुनिक सोशल नेटवर्क बनाने की सोच के साथ न्यूज़ऐरा की स्थापना हुई। भारत में सिलिकॉन वैली समान कार्य-संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से और भारत के नौजवानों को अच्छे अवसर की तलाश में विदेशों का रुख न करना पड़े इसलिए श्रेय ने शुरुवात से ही अपने हायरिंग प्रक्रिया को बेहतरीन बनाने के लिए काफी समय व प्रयास डाले। फलस्वरूप कंपनी के स्थापना के बाद करीब 20,000 प्रार्थकों का इंटरव्यू लिया गया, जिसमे सिर्फ 353 लोगों को ही नौकरी मिली। अकेले वर्ष 2021 में ही करीब 1,700 सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने आवेदन दिया पर सिर्फ 179 लोग ही चुने गए।
न्यूज़ऐरा हमेशा भारत के शीर्ष संस्थानों से प्रतिभाशाली प्रार्थियों को ही चुनता है। यहां भारत की हर बड़ी शिक्षा संस्था से लोग आते है, जैसे आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, आईआईएमसी और दिल्ली यूनिवर्सिटी। अमेरिकी वेबसाईट ने न्यूज़ऐरा को जिस फंड के लिए चुना है उसके माध्यम से विश्व के 100 स्टार्टअप को निवेश में मदद मिलेगी। यह 100 कंपनियां दुनिया के करीब 35,000 स्टार्टअप में से चुनी गई हैं और इस फंड के अंतर्गत करीब 188 करोड़ रूपए इन कंपनियों में निवेश किए जायेंगे।