IPL 2021: कोरोना के कारण IPL 2021 स्थगित
नई दिल्ली। देश में कोरानावायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचाया हुआ है। हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ नए मामलें सामने आ रहे है। हालांकि कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। इसी बीच अब कोरोना का कहर आईपीएल भी पड़ता दिख रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि लगातार टीम के खिलाड़ियों और सदस्यों के पॉजिटिव होने के बाद यह फैसला लिया गया है। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह फैसला सभी हितधारकों, खिलाड़ियों, टीम सपोर्ट स्टाफ और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। आईपीएल ने अपनी वेबसाइट जारी एक बयान में कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग गवनिर्ंग काउंसिल (आईपीएल जीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आपात बैठक में सर्वसम्मति से तत्काल प्रभाव से आईपीएल 2021 सीजन को स्थगित करने का फैसला किया है।बयान में आगे कहा गया है कि बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन में शामिल खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अन्य प्रतिभागियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता है।
https://twitter.com/IPL/status/1389492203609747458?s=20