IPL 2025 MI vs RCB won by 12 runs

IPL 2025: MI vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हराया

IPL 2025: MI vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हराया

मुंबई : IPL 2025 का 20वां मुकाबला 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया. 10 साल बाद बेंगलुरु को मुंबई के खिलाफ वानखेड़े में जीत मिली है. बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मुंबई 209 रन बना सकी. हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद में 42 रन और तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 56 रनों की पारी खेली. लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं आरसीबी के लिए गेंदबाजी में क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. हेजलवुड और यश दयाल को 2-2 विकेट मिले. बैटिंग के दौरान विराट कोहली ने 42 गेंदों में 67 रन बनाए. कप्तान रजत पाटीदार ने भी 32 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

डोमेस्टिक क्रिकेट में चमके मोहम्मद सिराज, शानदार गेंदबाजी के बाद खेल भावना से जीता दिल

डोमेस्टिक क्रिकेट में चमके मोहम्मद सिराज, शानदार गेंदबाजी के बाद खेल भावना से जीता दिल नई दिल्ली । भारतीय टी20 टीम में फिलहाल जगह न मिलने के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैदान पर खुद को साबित करने में जुटे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मिले इस छोटे ब्रेक का उन्होंने सकारात्मक इस्तेमाल किया है […]

कोलकाता में लियोनल मेसी की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का भव्य अनावरण

कोलकाता में लियोनल मेसी की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का भव्य अनावरण कोलकाता । अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और विश्व फुटबॉल आइकन लियोनल मेसी ने कोलकाता में अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल माध्यम से अनावरण किया। यह प्रतिमा शहर के प्रमुख आकर्षण बिग बेन और फुटबॉल लीजेंड डिएगो माराडोना की प्रतिमा के समीप […]