IPL-2025 will start from March 14 final will be played on May 25

IPL-2025 14 मार्च से, 25 मई को खेला जाएगा फाइनल

 

IPL-2025 14 मार्च से, 25 मई को खेला जाएगा फाइनल

UNN: IPL का अगला सीजन 14 मार्च 2025 से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2026 सीजन 15 मार्च से 31 मई के बीच खेला जाएगा, जबकि 2027 सीजन 14 मार्च से 30 मई के बीच खेला जाएगा। 2025 सीजन में 74 मैच होंगे, जो पिछले तीन सीजन के बराबर है। हालांकि, इसके बारे में IPL या BCCI की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। IPL के भेजे ईमेल में दावा किया गया है कि अगले तीनों सीजन के लिए विदेशी खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धि पर सहमति दे दी है। विदेशी खिलाड़ियों को उनके बोर्ड से इस दौरान खेलने की मंजूरी मिल गई है। इसमें पाकिस्तान शामिल नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने तीनों सीजन के लिए दी सहमति
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपने घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेटरों दोनों को IPL 2025 सीजन में खेलने की मंजूरी दे दी है। 2026 में फरवरी-मार्च में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 18 मार्च से पहले समाप्त हो जाएगाी। साल 2027 सीजन को दौरान टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मार्च में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL के लिए उपलब्ध रहेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट ने भी दी सहमित
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा है कि उसके खिलाड़ी 2025 सीजन के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे। 2026 और 2027 से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ी फिर से उपलब्ध रहेंगे।
बांग्लादेश ने 13 खिलाड़ियों की भेजी है लिस्ट
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तीन साल की अवधि में प्रत्येक खिलाड़ी के लिए अलग-अलग उपलब्धता के साथ 13 नाम भेजे हैं। इस सूची में तस्कीन अहमद, लिटन दास, महेदी हसन, शाकिब अल हसन, रिशाद हुसैन, तौहीद हृदॉय, शोरफुल इस्लाम, शोहिदुल इस्लाम, हसन महमूद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, तंजीन हसन साकिब शामिल हैं।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे के खिलाड़ी पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

डोमेस्टिक क्रिकेट में चमके मोहम्मद सिराज, शानदार गेंदबाजी के बाद खेल भावना से जीता दिल

डोमेस्टिक क्रिकेट में चमके मोहम्मद सिराज, शानदार गेंदबाजी के बाद खेल भावना से जीता दिल नई दिल्ली । भारतीय टी20 टीम में फिलहाल जगह न मिलने के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मैदान पर खुद को साबित करने में जुटे हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मिले इस छोटे ब्रेक का उन्होंने सकारात्मक इस्तेमाल किया है […]

कोलकाता में लियोनल मेसी की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का भव्य अनावरण

कोलकाता में लियोनल मेसी की 70 फुट ऊंची प्रतिमा का भव्य अनावरण कोलकाता । अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और विश्व फुटबॉल आइकन लियोनल मेसी ने कोलकाता में अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल माध्यम से अनावरण किया। यह प्रतिमा शहर के प्रमुख आकर्षण बिग बेन और फुटबॉल लीजेंड डिएगो माराडोना की प्रतिमा के समीप […]