IRCTC द्धारा वैष्णोदेवी- हरिद्वार भाईदूज स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग फिर से शुरू - Update Now News

IRCTC द्धारा वैष्णोदेवी- हरिद्वार भाईदूज स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग फिर से शुरू

 

अधिक जानकारी के लिए लोग ईन करे www.irctctourism.com

Mumbai # भारतीय रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) रीजिनल ऑफिस अहमदाबाद द्धारा राजकोट से 31 ओक्टोबर 2021 को माता वैष्णोदेवी – हरिद्धार भाईदूज स्नान हेतु पिलग्रिम स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। इस ट्रेन में यात्रीगण सुरेंद्रनगर, विरमगाम, महेसाणा, कलोल, साबरमती, आणद, छायापुरी(वड़ोदरा), गोधरा, दाहोद, रतलाम और नागदा स्टेशन से भी बैठ सकेगे। IRCTC अहमदाबाद के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री वायुनंदन शुक्लाने बताया कि, 9 दिन कि इस यात्रा में यात्रिओ को माता वैष्णोदेवी, हरिद्वार, अमृतसर, ऋषिकेश, मथुरा एवम उज्जैन दर्शन हेतु ले जाया जायेगा ।अधिक जानकारी देते हुए श्री शुक्लाने कहा की, इसमें स्लीपर के लिए रूपए 8505/– प्रति यात्री और 3AC के लिए रूपए 14175/– प्रति यात्री का पैकेज खर्च लगेगा। जिसमे ट्रेन की टिकट, भोजन (चाय-नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन), रोड परिवहन के लिए बस व्यवस्था, धर्मशाला आवास / रूम कि सुविधा (3AC यात्रिओ हेतु),टूर एस्कॉर्ट, कोच सुरक्षा गार्ड की सुविधा, हाउसकीपिंग और सूचना के लिए अनाउंसमेंट कि सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह टूरिस्ट ट्रेन राजकोट से रवाना होगी और राजकोट वापस आएगी। अधिक जानकारी के लिए लोग ईन करे www.irctctourism.com अथवा संपर्क करे 079-26582675 ,8287931718, 8287931634, 9321901849, 9321901851, 9321901852। इसके अलावा यात्री अहमदाबाद ,वड़ोदरा, सुरत और राजकोट की IRCTC कार्यालय से तथा अधिकृत एजेन्टो से भी बुकिंग करा सकते है।
वायुनंदन शुक्ला ने यह भी आग्रह किया कि यात्री “केन्द्र शासन की वेक्सिनेशन प्रोग्राम” में भाग लेकर शीघ्र वेक्सिनेशन कराए और कोविड से सुरक्षित हो। यह यात्राएं सभी कोविड नियमो को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जा रही हैं। यात्रियों कि सुरक्षा के लिए सभी यात्रियों की यात्रा शुरू करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, “आरोग्य-सेतु” ऐप डाउनलोड करना सुनिश्चित किया जायेगा। ट्रेन के कोच और यात्रिओ के सामान को सेनेटाइज किया जायेगा। ट्रेन में प्रथम उपचार की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी और जरूरत पड़ने पर मांग अनुसार निकटतम स्टेशन पर रेलवे डॉक्टर की भी व्यवस्था की जाएगी। यदि कोई यात्री अस्वस्थ होता है तो अलग कम्पार्टमेन्ट की भी व्यवस्था रहेगी। यात्रियो से निवेदन है कि सुखद यात्रा हेतु IRCTC को सहयोग करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

77वें गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱77वें गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की नई दिल्ली । 77वें गणतंत्र दिवस समारोह शाम से मनाया जा रहा है इस आयोजन को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस वर्ष के समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं, […]

कंट्री क्लब अंधेरी पश्चिम ने गणतंत्र दिवस को सच्चे नायकों – बच्चों, राष्ट्र के भविष्य – के साथ मनाया

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱कंट्री क्लब अंधेरी पश्चिम ने गणतंत्र दिवस को सच्चे नायकों – बच्चों, राष्ट्र के भविष्य – के साथ मनाया मुंबई: कंट्री क्लब, अंधेरी पश्चिम ने भारत के 77वें गणतंत्र दिवस की भावना को एक सार्थक और प्रेरणादायक समारोह के साथ मनाया, जो समुदायों को एकजुट करने और राष्ट्र निर्माण में […]