ITC के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, मार्केट कैप पहली बार 6.5 लाख करोड़ रुपए के पार

 

ITC के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, मार्केट कैप पहली बार 6.5 लाख करोड़ रुपए के पार

नई दिल्लीः FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी के शेयरों ने आज 26 सितंबर को अपने नए ऑल टाइम हाई को छू लिया। कंपनी के शेयरों में आज एक फीसदी से अधिक की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 522.10 रुपए के भाव पर बंद हुआ। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट-कैप पहली बार 6.5 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया। इस बीच कंपनी ने स्प्राउटलाइफ फूड्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का ऐलान किया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 523.75 रुपए और 52-वीक लो 399.30 रुपए है।
ITC ने स्प्राउटलाइफ फूड्स में बढ़ाई हिस्सेदारी
ITC ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि स्प्राउटलाइफ एक स्टार्ट-अप है जो ट्रेडमार्क ‘योगा बार’ के तहत फूड प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री के बिजनेस में है। पिछले तीन वर्षों में स्प्राउटलाइफ का बिजनेस वित्त वर्ष 22 में 68 करोड़ रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 108 करोड़ रुपए हो गया है।
ITC ने घोषणा की कि उसने स्प्राउटलाइफ़ फ़ूड्स प्राइवेट लिमिटेड के 1413 कंपलसरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर (CCPS) का अधिग्रहण किया है। यह अधिग्रहण अप्रैल 2023 में हुए एक समझौते के तहत फॉलो-ऑन इनवेस्टमेंट के हिस्से के रूप में किया गया, जो ITC को कई स्टेज में स्प्राउटलाइफ को पूरी तरह से अधिग्रहित करने की अनुमति देता है। इस नए निवेश के साथ स्प्राउटलाइफ में ITC की हिस्सेदारी अब लगभग 47.5 फीसदी हो गई है। इस बढ़ी हुई हिस्सेदारी के लिए कुल निवेश 255 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

indore: म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (सेंट्रल इंडिया) द्वारा “निवेश मंत्रणा 2024” का सफल आयोजन विकास को दर्शाता है प्रदेश में म्यूचुअल फंड सेक्टर में सवा लाख करोड़ रूपये का निवेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर – मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन 4यादव ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। […]

Vishal Mega Mart के IPO शेयर बाजार में शानदार एंट्री, निवेशकों को किया मालामाल

Vishal Mega Mart के IPO शेयर बाजार में शानदार एंट्री, निवेशकों को किया मालामाल UNN: विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) आईपीओ के शेयरों की बुधवार (18 दिसंबर) को शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई। एनएसई (NSE) पर आईपीओ 104 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹78 से 33.33% ज्यादा है। वहीं, बीएसई […]