जसप्रीत बुमराह होंगे परफॉर्मैक्स एक्टिववियर के ब्रांड एम्बेसडर

नई दिल्ली । रिलायंस रिटेल के फैशन और लाइफस्टाइल पोर्टफोलियो के स्पोर्ट्स ब्रांड परफॉर्मैक्स एक्टिववियर ने भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी और दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। परफॉर्मैक्स एक भारतीय ब्रांड है जो दुनिया के स्पोर्ट्सवियर और एक्टिववियर बाजार में कदम जमाना चाहता है। यह ब्रांड वैश्विक बाजारों में पहचान बनाने वाला पहला भारतीय ब्रांड होगा।इस मौके पर बोलते हुए, रिलायंस रिटेल- फैशन एंड लाइफस्टाइल के सीईओ अखिलेश प्रसाद ने कहा कि, “हमें जसप्रीत बुमराह के साथ अपने जुड़ाव की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। जसप्रीत वर्षों से भारत की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं और बेहद उम्दा खिलाड़ी हैं। हम परफॉर्मैक्स को अंतरराष्ट्रीय ख्याति के पहले भारतीय स्पोर्ट्स ब्रांड के रूप में स्थापित करने की इच्छा रखते हैं। बुमराह का परफॉर्मैक्स से जुड़ना उस दिशा में पहला कदम है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Tata Power का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए पर

Tata Power का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए पर UNN: बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 1,188 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। […]

क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट, बिटकॉइन 7% टूटा

क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट, बिटकॉइन 7% टूटा Mumbai: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन पर नए आयात शुल्क लगाने के फैसले के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेज गिरावट देखी गई। रविवार को बिटकॉइन की कीमत 7% गिरकर $93,768.66 पर पहुंच गई, जबकि CoinDesk 20 इंडेक्स 19% लुढ़क गया। वहीं, ईथर (Ether) 20% की गिरावट […]