Joe Biden India G20 Summit visit: PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने की द्विपक्षीय वार्ता

 

Joe Biden India G20 Summit visit: G-20 PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने की द्विपक्षीय वार्ता

https://twitter.com/ANI/status/1700202574035693604?s=20

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से उनकी मुलाक़ात उपयोगी रही है। भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और जनता के बीच संबंधों को लेकर बातचीत हुई।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती वैश्विक भलाई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करना जारी रखेगी। दोनों की बीच वार्ता के बाद साझा बयान जारी किया गया है जिसमें ये प्रमुख बातें कही गई हैं –
: भारत को संयुक्त राष्ट्र में स्थाई सदस्य बनाने के लिए अमेरिका ने समर्थन दोहराया।इंडो-पैसेफ़िक क्षेत्र को स्वतंत्र रखने के लिए क्वाड की अहमियत पर सहमति व्यक्त की गई।बाइडन ने चंद्रयान 3 और आदित्य एल 1 मिशन के लिए भारत को बधाई दी, इसरो और नासा में सहयोग बढ़ाने पर ज़ोर दिया।सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन पर भी हुई बातचीत हुई। इस क्षेत्र में अमेरिका भारत में करेगा कुल 700 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा।भारत अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को जारी रखने पर दोनों नेताओं ने सहमति जताई है।समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अमेरिकी ट्रेज़री सेक्रेटरी जैनेट येलेन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी अमेरिका की ओर से इस मीटिंग में मौजूद थे।
भारत के प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल थे। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी अगले दो दिनों में विश्व के शीर्ष नेताओं से 15 द्विपक्षीय वार्ताएं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ऐशो-आराम वाली जिंदगी, अचानक पूरे परिवार ने किया सुसाइड

ऐशो-आराम वाली जिंदगी, अचानक पूरे परिवार ने किया सुसाइड, सामने आई ये वजह नई दिल्ली: चेन्नई में एक डॉक्टर ने गुरुवार सुबह अपनी पत्नी और दो किशोर बेटों के साथ अपने घर पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उन्हें 5 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ था। पीड़ितों की पहचान एक प्रसिद्ध […]

बीएसएफ कर्मियों और शहीद सैनिकों के परिवारों ने भारत-पाक सीमा पर मनाई होली

बीएसएफ कर्मियों और शहीद सैनिकों के परिवारों ने भारत-पाक सीमा पर मनाई होली नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा पर गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने होली मनाई। जवानों ने अपनी वर्दी में ही लाल, पीले, नीले और हरे रंग के गुलाल एक-दूसरे को लगाए।अपने घरों से मीलों दूर इन जवानों ने नाचते और गाते हुए रंगों […]