छतरपुर में बदमाशों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही , हत्या के आरोपियों के घर चला बुलडोजर
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गुंडों बदमाशों के खिलाफ एक बार फिर पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही की है। आपको बता दें कि पिछले दिनों बिजावर में हुई हत्या के बाद पुलिस प्रशासन ने आरोपी के मकान पर बुलडोजर चला दिया है। बिजावर में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी शहीद खान उर्फ कल्लू का मकान बुलडोजर से तोड़ा गया है। छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों हुई एक युवक की हत्या को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर आज दोनों आरोपियों के घरों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदतन अपराधी शाहिद उर्फ कल्लू खान और चुन्नू खान ने मिलकर बीते रोज पठार तालाब पर एक अनीश खान नामक व्यक्ति की पीट-पीट का हत्या कर दी थी। यह आरोप मृतक के परिजनों ने लगाए हैं और आरोपियों के मकान को गिराने के लिए शिकायती आवेदन दिया था। जिसको लेकर अनुविभागीय अधिकारी और पुलिस एसडीओपी ने राजस्व नगरीय प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दोनों ही अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलवाकर उनको धराशाई किया गया है। वहीं आज हुई इस कार्रवाई को लेकर अपराधियों में भय का माहौल है।