Kabaddi World Cup 2025: भारत ने वर्ल्ड कप को किया अपने नाम, Final में इंग्लैंड को दी मात
Kabaddi World Cup 2025: भारत ने वर्ल्ड कप को किया अपने नाम, Final में इंग्लैंड को दी मात
Mumbai: भारतीय कबड्डी टीम ने इंग्लैंड में खेले जा गए कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रही। इस वर्ल्ड कप में भारतीय पुरुष और महिला दोनों ही टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें दोनों ही ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रही। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 57-34 के अंतर से मात दी तो वहीं भारतीय पुरुष टीम का सामना भी फाइनल में इंग्लैंड की टीम से था, जिसमें उन्होंने 44-41 के अंतर से जीत हासिल की।
भारतीय पुरुष टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए ट्रॉफी को किया अपने नाम
कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय पुरुष टीम का अजेय अभियान देखने को मिला जिसमें उन्होंने ग्रुप मुकाबले में इटली, हॉन्ग कॉन्ग और वेल्स को जहां मात देने में कामयाबी हासिल की तो वहीं स्कॉटलैंड के साथ ड्रॉ मुकाबला खेलते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का किया था। क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम का सामना हंगरी की टीम से हुआ जिसको उन्होंने 69-24 के अंतर से अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने वेल्स की टीम को 93-37 के अंतर से मात देने के साथ खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई जहां उन्होंने अब मेजबान इंग्लैंड को मात देने के साथ ट्रॉफी को अपने नाम किया है।