शराब नीति केस : केजरीवाल बोले- मैं बेईमान तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं
CM बोले- जबरन फंसाने की साजिश
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा समन किए जाने के एक दिन बाद दिल्ली सरकार ने 17 अप्रैल को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की। सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा इस तथ्य पर चर्चा करेगी कि कुछ शक्तियां आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के खिलाफ माहौल बना रही हैं।सूत्रों ने कहा, इस विशेष सत्र में विधायक राजेश गुप्ता और आतिशी तथा सेवा विभाग के अनुत्तरित सवालों के मुद्दों पर एक समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर पेश की जाएगी।