कोलकाता रेप-मर्डर कांड , राज्यपाल पीड़ित परिवार से मिले, सौरभ गांगुली प्रदर्शन में शामिल हुए
कोलकाता रेप-मर्डर कांड , राज्यपाल पीड़ित परिवार से मिले, सौरभ गांगुली प्रदर्शन में शामिल हुए
कोलकाता कांड को लेकर सौरव गांगुली ने किया विरोध प्रदर्शन, मोमबत्ती मार्च में हुए शामिल
कोलकाताः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को कोलकाता में ‘कैंडल लाइट’ विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए और उस प्रशिक्षु चिकित्सक के लिए न्याय की मांग की, जिसकी इस माह की शुरुआत में शहर के एक सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। बेहाला इलाके में शाम को रैली के दौरान सौरभ के साथ उनकी पत्नी डोना गांगुली और बेटी सना भी मौजूद रहीं। गांगुली भी इसी इलाके में रहते हैं। गांगुली ने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन रैली खत्म करने के बाद मोमबत्तियां जलाते नजर आए। डोना ने कहा, ‘‘हम दुष्कर्म की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यह केवल पश्चिम बंगाल की बात नहीं है। हर दिन हमें खबर सुनने को मिलती है कि कहीं न कहीं कोई महिला दुष्कर्म का शिकार हो रही है। हमें हर व्यक्ति के लिए एक सुरक्षित समाज चाहिए।” उनकी बेटी सना ने कहा, ‘‘हमारे समाज में हम सभी एक समान हैं। विरोध प्रदर्शन जारी रहना चाहिए। उन्हें (चिकित्सक को) न्याय मिलना चाहिए।’
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में बुधवार, 21 अगस्त को देशभर में प्रदर्शन हुए। कोलकाता में राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टर्स-छात्रों ने भी विरोध मार्च निकाला। यह मार्च CBI कार्यालय तक गया। इसमें पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली, पत्नी डोना और बेटी सना के साथ शामिल हुए। उधर, राज्य सरकार ने अस्पताल की प्रिंसिपल, सुपरिंटेंडेंट और चेस्ट विभाग के नए एचओडी को हटा दिया। प्रदर्शनकारी इन अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे थे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने की बात भी कही। वहीं, दोपहर में सरकार ने 2 असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर समेत 3 अधिकारियों को सस्पेंड किया। 15 अगस्त को देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हजारों की भीड़ ने तोड़फोड़ की थी। ये कार्रवाई उसी मामले में की गई।
मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा CISF को सौंपी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा CISF ने अपने हाथ में ली है। CISF के अधिकारी बुधवार को अस्पताल पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कोर्ट ने अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद CISF को सुरक्षा संभालने का निर्देश दिया था।
उधर, अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अख्तर अली ने कलकत्ता हाईकोर्ट में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ याचिका लगाई है। अली ने घोष पर कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है और ED से जांच कराने की मांग की है। इस मामले में राज्य सरकार कल सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देगी।