kotak neo traders cafe in indore madhya pradesh

Kotak Neo : कोटक नियो ने आयोजित किया ट्रेडर्स कैफे (indore madhya pradesh) इंदौर में

Kotak Neo : कोटक नियो ने आयोजित किया ट्रेडर्स कैफे (indore madhya pradesh) इंदौर में

कोटक सिक्योरिटीज़ की पहल से मिलेगा सीखने का नया अनुभव, ट्रेडर्स के लिए रियल टाइम जुड़ाव और मार्केट से होगी सीधी बातचीत

इंदौर : कोटक सिक्योरिटीज़ के डिजिटल ट्रेडिंग ऐप, कोटक नियो ने इंदौर में अपने फ्लैगशिप ट्रेडर-कनेक्ट इनिशिएटिव- ट्रेडर्स कैफे का आयोजन किया। यह खास पहल इंदौर और मध्य प्रदेश के एक्टिव ट्रेडर्स को आपस में जोड़ने, उन्हें रियल टाइम में सीखने का अवसर देने और आधुनिक ट्रेडिंग प्रोडक्ट्स का सीधा अनुभव कराने के लिए बनाया गया। ट्रेडर्स कैफे का उद्देश्य एक मजबूत ट्रेडिंग कम्युनिटी बनाना और ट्रेडिंग को लेकर एक सक्रिय, जागरूक और सीखने वाली संस्कृति तैयार करना है। भारत में रिटेल इन्वेस्टर्स की बढ़ती भागीदारी को देखते हुए कोटक नियो आगे बढ़कर आज के ट्रेडर्स को न सिर्फ आधुनिक टूल्स दे रहा है, बल्कि उन्हें बेहतर तरीके से समझने और सीखने का प्लेटफॉर्म भी दे रहा है।

 kotak neo launches traders cafe in indore will boost retail trading in madhya pradesh 730111
इस पहल के बारे में बोलते हुए, कोटक सिक्योरिटीज़ के चीफ डिजिटल ऑफिसर, आशीष नंदा ने कहा, “ट्रेडर्स हमेशा से ही कैपिटल मार्केट का अहम् हिस्सा रहे हैं। ट्रेडर्स कैफे के जरिए हम इस एक्टिव कम्युनिटी को एडवांस डिजिटल टूल्स और महत्वपूर्ण जानकारी देकर और भी मजबूत बना रहे हैं। कोटक नियो की मॉडर्न टेक्नोलॉजी से सुसज्जित यह कैफे एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहाँ ट्रेडर्स एक-दूसरे से सीख सकते हैं, जुड़ सकते हैं और साथ मिलकर आगे बढ़ सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मध्य प्रदेश रिटेल ट्रेडिंग का तेज़ी से उभरता हुआ हब बन रहा है। यहाँ मोबाइल से ट्रेड करने वाले इन्वेस्टर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। खास तौर पर इंदौर में एक्टिव ट्रेडर्स की तादाद लगातार बढ़ रही है। इसलिए हमने इस राज्य के लिए अपनी इस पहल की शुरुआत यहीं से करने की योजना बनाई है, ताकि ट्रेडिंग का अनुभव और बेहतर बनाया जा सके और नए ज़माने के भारतीय इन्वेस्टर्स को सशक्त किया जा सके। इस इवेंट में इंदौर शहर के 300 से ज्यादा ट्रेडर्स शामिल हुए, जिन्हें मार्केट एक्सपर्ट्स और एनालिस्ट्स से सीधे बातचीत करने और लाइव गाइडेंस पाने का मौका मिला। साथ ही उन्होंने कोटक नियो के एडवांस्ड ट्रेडिंग फीचर्स को खुद अनुभव किया। कार्यक्रम में उन्हें न सिर्फ नेटवर्किंग, बल्कि मार्केट स्ट्रैटेजी, रिस्क मैनेजमेंट और लेटेस्ट ट्रेडिंग ट्रेंड्स पर पैनल डिस्कशन और वर्कशॉप्स के जरिए ट्रेडर्स को गहराई से समझने का भी मौका मिला।
मध्य प्रदेश का नाम आज भारत के कैपिटल मार्केट्स में शीर्ष दस राज्यों में शामिल है। अप्रैल 2025 तक राज्य में 55 लाख से ज्यादा इन्वेस्टर्स रजिस्टर्ड हो चुके हैं। सिर्फ जनवरी 2025 से लेकर अब तक की ही बात की जाए, तो राज्य में 2.2 लाख से अधिक नए एक्टिव इन्वेस्टर्स जुड़े हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि यहाँ रिटेल ट्रेडिंग कितनी तेज़ी से बढ़ रही है। यही नहीं, राज्य की युवा आबादी भी देश में सबसे बड़ी है, जो इसे एक मजबूत डेमोग्राफिक डिविडेंड वाला राज्य बनाती है। इंदौर, जो मध्य प्रदेश का व्यापारिक और आर्थिक केंद्र है, अब रिटेल ट्रेडिंग का प्रमुख हब बनकर उभर रहा है। यहाँ डिजिटल तकनीक को अपनाने का रुझान और बढ़ती फाइनेंशियल लिटरेसी इसे ट्रेडर्स कैफे जैसी पहल के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाती है। कोटक नियो, कोटक सिक्योरिटीज़ की अगली पीढ़ी की ट्रेडिंग ऐप है, जिसे खास तौर पर आज के मॉडर्न ट्रेडर्स के लिए बनाया गया है। इसकी स्मार्ट डिज़ाइन, पॉवरफुल एनालिटिक्स और तेज़ एग्जीक्यूशन भारतीय ट्रेडिंग के अनुभव को एक नया रूप दे रहे हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म सक्रिय ट्रेडर्स के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है। उपयोगकर्ता ट्रेड फ्री प्लान का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें निःशुल्क खाता खोलने की सुविधा और सभी इंट्राडे ट्रेड्स पर प्रति ऑर्डर केवल ₹10 ब्रोकरेज लागू होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Fairfield by Marriott Indore : पुरानी दिल्ली का ज़ायका – फेयरफील्ड बाय मैरियट इंदौर में महकेगा पुरानी दिल्ली का असली स्वाद

Fairfield by Marriott Indore : पुरानी दिल्ली का ज़ायका – फेयरफील्ड बाय मैरियट इंदौर में महकेगा पुरानी दिल्ली का असली स्वाद जायकेदार पकवानों और स्ट्रीट-स्टाइल डिशेज़ से बनेगा फूड लवर्स का दिन 12 दिसंबर से फेयरफील्ड बाय मैरियट में शुरू हो रहा है इंदौर । खानपान की दुनिया में एक यादगार अनुभव जोड़ते हुए फेयरफील्ड […]

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति प्रदेश में दो साल में हुआ अकल्पनीय विकास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अगले पांच साल में 100 लाख हेक्टेयर रकबे को सिंचित करने का लक्ष्य प्रदेश का बदला औद्योगिक परिदृश्य, मध्यप्रदेश में कचरे और पराली से हो रहा है […]