कुशा कपिला ने किया बड़ा खुलासा
कुशा कपिला ने किया बड़ा खुलासा
Mumbai: पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला ने पिछले साल 26 जून को अपने तलाक की घोषणा कर फैंस को हैरान कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह और उनके पति जोरावर सिंह अहलूवालिया अलग होने का फैसला ले चुके हैं, क्योंकि दोनों की जिंदगी की दिशा अलग थी। हालांकि, अब कुशा ने तलाक की इस घोषणा के पीछे एक बड़ा और शॉकिंग खुलासा किया है। हाल ही में कुशा कपिला ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्हें तलाक की घोषणा करने के लिए एक मीडिया आउटलेट ने दबाव डाला था। कुशा ने कहा कि उन्हें तलाक का ऐलान करने के लिए 2 दिन की डेडलाइन दी गई थी। यदि वह तय तारीख तक यह ऐलान नहीं करतीं, तो मीडिया उस खबर को खुद पब्लिक कर देता। कुशा ने खुलासा करते हुए कहा कि वह और जोरावर इस फैसले को पर्सनल रखना चाहते थे, लेकिन मीडिया को यह खबर पहले ही मिल चुकी थी। मीडिया ने कुशा को दो दिन का समय दिया था, या तो वह तलाक की पुष्टि कर दें, या फिर यह खबर सार्वजनिक करने से इंकार कर दें। अगर कुशा यह ऐलान नहीं करतीं, तो मीडिया इसे अपनी स्टोरी में शामिल कर लेता।