वैभव घुगे का पहला म्यूजिक वीडियो ‘लगी पड़ी’ टीज़र आऊट

 

‘सनशाइन म्यूजिक’ ने ‘सुपर डांसर 4’ से हुए फेमस कोरियोग्राफर वैभव घुगे का पहला म्यूजिक वीडियो ‘लगी पड़ी’ फ़ीचरिंग अनुकृति मोना का टीज़र हुआ आऊट

Mumbai: सनशाइन म्यूजिक ने हमें बैक टू बैक हिट सांग्स दिए है, और अब वे तैयार है अपना नया गाना ‘लगी पड़ी’ रिलीज करने के लिए | यह गाने का टीज़र लांच हो चूका है | ‘लगी पड़ी’ सांग के डायरेक्टर राजीव रूइआ है, और प्रोडूसर आकर्षा सिन्हा | यह गाना जीतू गौर द्वारा गया है, और सलीम बेगाना द्वारा लिखित है | ‘लगी पड़ी’ एक रोमांटिक और ग्रूवी गाना है| वैभव घुगे और अनुकृति मोना के फैंस यह गाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है | वैभव घुगे ‘लगी पड़ी’ गाने के टीज़र में अपने बेहतरीन डांस मूव्स फ्लौंट करते हुए नज़र आ रहे है डेनिम जीन्स और गॉगल्स पहने हुए | अनुकृति मोना ने रेड स्लीव् ब्लॉउस, डेनिम शॉर्ट्स, लाल दुपट्टा, सिल्वर मांग टिका और जुमखास पहना है जिसमे वह बेहद प्यारी दिख रही है | ‘लगी पड़ी’ गाना आपको थिरकने पे मजबुर कर देगा अपने रोमांटिक ग्रूव्य म्यूजिक के कारण और आपका पसंदीदा गाना बन जायेगा |

https://www.youtube.com/watch?v=LshZdaM0d0Y

इंडियन डांसर और कोरियोग्राफर वैभव घुगे अनेक डांस रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके है | उन्होंने अपना टेलीविज़न डेब्यू ‘डांस इंडिया डांस सीजन ३’ में किया था | वैभव घुगे ‘जलक दिखला जा सीजन ८’ में भी दिखाई दे चुके है | वैभव घुगे भारत के जाने मने डांस जीनियस में से एक है, और सोशल मीडिया पर उनकी फैन फोल्लोविंग बोहोत ज़्यादा है | सनशाइन म्यूजिक ने पलहे भी ‘क्या तेरा रूठना ज़रूरी है’, ‘में जावा किथे’, ‘ख्वाबों ख्यालों में’ जैसे काफी हिट सांग्स इंडस्ट्री और दर्शको को दिए है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात

सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात रोगियों के समय पर इलाज के लिए दान की 4 एंबुलेंस Mumbai: एक्टर सोनू सूद अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी नेकदिली के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक नेक काम के सिलसिले में सोनू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू […]

42 की उम्र में प्रियंका के बोल्ड फोटोशूट ने मचाई सनसनी

42 की उम्र में प्रियंका के बोल्ड फोटोशूट ने मचाई सनसनी Mumbai: ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की वेडिंग में बिजी है। इसी बीच प्रियंका चोपड़ा का एक बोल्ड फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में पीसी किलर अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। प्रियंका चोपड़ा की नई […]