LIC IPO को दूसरे दिन भी शानदार रिस्पॉन्स मिला
Mumbai: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) का देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO दूसरे दिन ही फुली सब्सक्राइब हो गया। अब तक 16.2 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 16.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है। पॉलिसीधारकों के लिए रिजर्व रखा गया पोर्शन 3.02 गुना, स्टाफ 2.14 गुना और रिटेल निवेशकों का 0.91 गुना हिस्सा सब्सक्राइब हुआ है। क्यूआईबी ने अपने आवंटित कोटे के 40% शेयरों के लिए बोली लगाई है जबकि NII ने अपने हिस्से के 46% शेयरों के लिए बोली लगाई है। भारत सरकार LIC में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO का प्राइस बैंड 902-949 रुपए है। LIC ने 2 मई को 949 रुपए के हिसाब से 59.3 मिलियन शेयर के बदले 123 एंकर निवेशकों से 5,630 करोड़ रुपए जुटाए थे। प्रमुख निवेशक, घरेलू म्यूचुअल फंड कंपनियां, घरेलू बीमा कंपनियां, कॉरपोरेट और एनपीएस है। 9 मई को इश्यू क्लोज होने के बाद 17 मई को शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। ज्यादातर मार्केट एनालिस्ट ने IPO में पैसा लगाने की सलाह दी है।