Lok Sabha Election 2024 : indore madhya pradesh – भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा की लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक संपन्न
भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा की लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक संपन्न
बूथ स्तर पर महिला मोर्चा को संपर्क कर बढ़ाना है वोट प्रतिशत – श्री गौरव रणदिवे
प्रत्येक बूथ पर एक महिला मोर्चा कार्यकर्ता को प्रभारी बनाए महिला मोर्चा-श्री शंकर लालवानी
इंदौर । जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर महिला मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसके अंतर्गत आगामी कार्य योजना की रूपरेखा तैयार करने को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर एक महिला मोर्चा कार्यकर्ता को प्रभारी बनाकर बूथ स्तर पर महिला वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर योजना बनाकर कार्य करना चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने कहा कि महिला मोर्चा मंडल एवं शक्ति केन्द्रो पर बैठक करें साथ ही पार्टी के आगामी के अभियानों को बूथ स्तर तक पहुंच कर वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मैदान में उतर जाए। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी श्री शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, जिलाध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा, लोकसभा प्रभारी श्री रवि रावलिया, सह प्रभारी श्री गोपाल गोयल, नगर महामंत्री एवं महिला मोर्चा प्रभारी श्रीमती सविता अखंड, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती किरण सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रही।