दुनिया के हर हाथ में होगा Made in India iPhone का प्रोडक्शन भारत में

दुनिया के हर हाथ में होगा Made in India iPhone का प्रोडक्शन भारत में

Mumbai: चीन से बढ़ती दूरी के बीच Apple जैसी दिग्गज कंपनी अब भारत में iPhone निर्माण पर अपना फोकस बढ़ा रही है। कंपनी न केवल अपने पॉपुलर iPhone स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन भारत में कर रही है, बल्कि लोकलाइजेशन पर भी जोर दे रही है यानी iPhone में भारतीय निर्मित कंपोनेंट्स का अधिक उपयोग किया जाएगा। इस दिशा में Apple, बाबा कल्याणी की कंपनी भारत फोर्ज के साथ एक डील को लेकर बातचीत कर रही है। अगर यह डील सफल होती है, तो भारत iPhone निर्माण के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभर सकता है और वह दिन दूर नहीं जब दुनिया भर में “मेड इन इंडिया” iPhones का बोलबाला होगा।
एप्पल ने साल 2020 से भारत में आईफोन बनाना शुरू किया और सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना का फायदा उठाया। कंपनी यहां बनने वाले अपने ज्यादातर आईफोन का एक्सपोर्ट करती है। साल 2024 में कंपनी का इंडिया में बने आईफोन का एक्सपोर्ट रिकॉर्ड 12.8 बिलियन डॉलर (करीब 1100 अरब रुपए) का रहा है। इसी तरह कंपनी ने आने वाले सालों में इंडिया में 30 बिलियन डॉलर की वैल्यू के प्रोडक्शन का लक्ष्य बनाया है।
बाबा कल्याणी बनेंगे एप्पल के साथी?
पुणे की ‘भारत फोर्ज’ को 76 साल के बाबा कल्याणी संभालते हैं। उनकी कंपनी ऑटोमोटिव से लेकर कंस्ट्रक्शन, माइनिंग, रेलवे, एरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में काम करती है। एप्पल के साथ अगर कंपनी की बातचीत सफल रहती है तो ये उसके लिए कंपोनेंट्स और मैकेनिक्स बनाएगी। भारत की ये चौथी ऐसी कंपनी होगी जो एप्पल आईफोन के लिए सप्लायर का काम करेगी। अभी टाटा ग्रुप, मदरसन ग्रुप और एइक्यूस कंपनी एप्पल के लिए काम कर रही हैं।
चीन छोड़कर भारत आए एप्पल सप्लायर
अगर एप्पल के सप्लायर्स की लिस्ट देखें, तो कई कंपनियों ने चीन छोड़कर भारत का रुख किया है। एप्पल की सबसे बड़ी असेंबलिंग पार्टनर फॉक्सकॉन ने इंडिया में अपना प्लांट लगाया है जबकि टाटा ग्रुप भी दो फैक्टरी में एप्पल की असेंबलिंग कर रहा है। इसके अलावा एप्पल के लिए बैटरीपैक्स बनाने का काम सनवोडा, केबल्स बनाने का काम फॉक्सलिंक और एंक्लोजर्स बनाने का काम एइक्यूस कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

हाईकोर्ट ने एनआईए से मांगा जवाब- आखिर सांसद राशिद को बजट सत्र में शामिल होने क्यों नहीं दी जाए पैरोल

हाईकोर्ट ने एनआईए से मांगा जवाब- आखिर सांसद राशिद को बजट सत्र में शामिल होने क्यों नहीं दी जाए पैरोल नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को एनआईए से जेल में बंद जम्मू-कश्मीर के सांसद इंजीनियर राशिद की कस्टडी पैरोल याचिका पर जवाब मांगा। राशिद ने संसद के चल रहे बजट सत्र में भाग […]

दुनियाभर में इस साल गेहूं उत्पादन बढ़ने की उम्मीद

दुनियाभर में इस साल गेहूं उत्पादन बढ़ने की उम्मीद भारत की मदद से धान भी तोड़ेगा रिकॉर्ड नई ‎दिल्ली । इस साल दुनियाभर में गेहूं का उत्पादन 79.6 करोड़ टन पहुंचने की उम्मीद है, जो 2024 के लिए एक फीसदी से अधिक वृद्धि होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ और अमेरिका में गेहूं की […]