Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: CM डॉ मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ – Watch Video
मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
डा. मोहन यादव ने ली मप्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ, राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ मोहन यादव ने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आज भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में डॉ मोहन यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भाजपा नेता जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
‘मैं डा. मोहन यादव ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा। मैं मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंत:करण से निर्वहन करूंगा तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना विधान और विधि के अनुसार न्याय करूंगा।
इसके बाद राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ।
https://twitter.com/i/status/1734824797081899181