Indore Bengali Food Festival Mukhorochok from January 30th

Madhya Pradesh – Indore: बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक, 30 जनवरी से

Madhya Pradesh – Indore: बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक, 30 जनवरी से

बंगाली स्कूल एंड क्लब परिसर में तीन दिनों तक चलेगा फूड फेस्टिवल

इंदौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बंगाली स्कूल एंड क्लब द्वारा बंगाली फूड फेस्टिवल, मुखोरोचक का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। यह जानकारी देते हुये बंगाली स्कूल एंड क्लब के अध्यक्ष जयंत नाथ चौधुरी और फूड फेस्टिवल सचिव दिबाकर चक्रबती ने बताया कि बंगाली फूड फेस्टिवल 30 जनवरी शाम 6:30 से 1 फरवरी 2026 रात्रि 10 बजे तक रहेगा। 31 जनवरी और 1 फरवरी सुबह 11:00 बजे से रात 10:00 बजे तक रहेगा। इसमें प्रवेश निशुल्क है। इस तीन दिवसीय आयोजन में बंगाल के सभी प्रसिद्ध वेज और नानवेज व्यंजन होंगे, जिसमें कीमा पराठा, मोमोस, भेदकी चाप फिश, कटलेट, चिकन और मटन रोल/पराठा, एग रोल, मटन और चिकन बिरयानी, चिकन और मटन राइस आदि से लेकर बंगाली रसगुल्ला, मिष्टि दोही, संदेश, गुलाब जामुन आदि व्यंजन शामिल है। वेज थाली, पूरी, चोलार डाल, बैंगनी, होममेड केक, पीठे आदि । फूड फेस्टिवल में विभिन्न खाद्य पदार्थो के अलावा साड़ी, गिफ्ट और आर्टिफिशियल बंगाली ज्वैलरी आयटम आदि के भी स्टाल्स होंगे। वॉइस प्रेसिडेंट असित गांगुली और ट्रेजरर अपूर्बा चौधरी ने बताया कि इंदौर मे बड़ी संख्या में बंगाली समुदाय निवासरत है, सभी को एक ही छत के नीचे सभी बंगाली व्यजनो का भरपूर स्वाद मिल सके, इसी उद्देश को लेकर हर साल यह आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है, जिसमें सभी बंगाली समाजजनो से प्रत्यक्ष मिलना भी हो जाता है। यह आयोजन पिछले 16 वर्षो से किया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी बंगाली और नॉन बंगाली सभी लोग इस फूड फेस्टिवल में खाने का लुप्त उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh-indore : खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान समन्वित कार्यशैली के चलते पूरे उर्स में रहा आस्था, अनुशासन और भाईचारे का अद्भुत संगम इंदौर। खजराना स्थित विश्वप्रसिद्ध दरगाह सैयद नूरुद्दीन नाहर शाह वली सरकार का 77वां उर्स इस वर्ष ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन के […]

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]