Madhya Pradesh : Indore Rang Panchami 2025: रंगों से सराबोर इंदौर शहर, टैंकरों से रंगों की बौछार
Madhya Pradesh : Indore Rang Panchami 2025: रंगों से सराबोर इंदौर शहर, टैंकरों से रंगों की बौछार
300 साल पुरानी परंपरा रंगों में सराबोर Indore शहर
रंग से सराबोर हुआ राजबाडा, कलेक्टर आशीष सिंह ने किया मुआयना
इंदौर शहर की रंगपंचमी (Rang Panchami of Indore) तो विश्व प्रसिद्ध है. यहां के लोग सही मायने में रंग पंचमी के दिन ही होली खेलते हैं. इस दिन इंदौर में जुलूस निकाला जाता है जिसे गेर ( Indore Ki Ger) कहा जाता है. इस गेर में सैकड़ों लोग शामिल होते हैं और आसमान में जमकर गुलाल उड़ाया जाता है.
इंदौर। इंदौर शहर के इतिहास के साक्षी राजवाड़ा पर रंगपंचमी 19 मार्च को आज एक बार फिर रंगों का उत्सव उल्लास जबरदस्त है । विश्व प्रसिद्ध गैर निकाली जाएगी जिसका रूट 3 किलोमीटर लंबा है. गैर में बड़ी तादाद में लोग शामिल होने पहुंचें. इंदौर की गेर होलकर वंश के समय से ही चली आ रही है.यहां रंगों का खेल यूं तो होलकरों के शासनकाल से जमकर खेला जा रहा है.होलकर राजवंश के लोग आम जनता के साथ होली खेलने के लिए शहर में निकलते थे. शुरू में बैलगाड़ियों में फूल और रंग-गुलाल लेकर सड़क पर निकलते थे. होल्कारों ने यह परंपरा सभी वर्गो के साथ मिलकर त्योहार मनाने के उद्देश्य से शुरू की थी. बैलगाड़ी से शुरू हुआ गेमिसाइल, टैंकर, डीजे सहित मॉडर्न साधनों तक पहुंच चुका है. इस गेर की पहचान पूरे देशभर में है. नगर निगम गेर में पिछले दो साल से आधिकारिक रूप से शामिल होने लगा है. इसमें अब एनआरआई भी शामिल होने के लिए आने लगे हैं.
इंदौर में रंग पंचमी की गैर में युवक की मौत के बाद दुखी मुख्यमंत्री ने गेर में आना किया कैंसिल..
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिखाई संवेदनशीलता
ग़ेर में शामिल होने का कार्यक्रम किया निरस्त। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की घोषणा
इंदौर में रंग पंचमी की गैर में युवक की मौत के बाद दुखी मुख्यमंत्री ने गेर में आना किया कैंसिल.. बोले किसी के परिवार का चिराग बुझ गया मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं… मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने परिवार को प्रशासन की ओर से 4 लाख की सहायता देने की घोषणा की…