Madhya Pradesh: इंदौर में अनोखी तरीके से मनाया गया रस्मे हल्दी की रस्म
इंदौर में अनोखी तरीके से मनाया गया रस्मे हल्दी की रस्म
इंदौर: आज के युग में शादियों का दौर अलग होते जा रहा है। जिसमे हर घर वाले एन्जॉय करते है, आज हमारे परिवार में अनूपा शर्मा सुपुत्री डॉ. अशोक शर्मा, अपर्णा शर्मा और विवेक गौड़ की बहन सुधा गौड़ की नन्द के हल्दी फंक्शन कुछ नए पन के रूप हुआ समय के साथ साथ बदलाव आता जा रहा है। एक रिवोल्यूशन है कार्यक्रम 5 -7 दिन के होने लगे है। आज हल्दी के सेरेमनी को कुछ नये ढंग से मनाया हल्दी के पेस्ट के साथ साथ गुलाबो और पिले फूलो से होली की तरह खेल कर मनाया गया। सब दोस्तों और मेहमानों की पिले झुमके महिलाओं को दिए गए और पुरुषों को पिले ब्रासलेट दिया गया। हल्दी सेरेमनी एक बहुत ही मजेदार भारतीय विवाह परंपरा है, जो भारतीय संस्कृत में बहुत महत्व रखती है। फिर शायरीयो का दौर चला सबने शायरी सुनाई अनूपा दुल्हन ने अपने होने वाले पति के लिए कहा, में तो कब से लगाकर बैठी हूँ, तुम्हारे नाम की मेहंदी और चेहरे पर हल्दी, तुम बारात ले आओ जल्दी। इस तरीके से सब ने दोस्तों रिस्तेदारो ने हल्दी का सेरेमनी एन्जॉय किया और परम्परा को भी निभाया।