Maharashtra Assembly Election 2024 : ‘एक बार कमिटमेंट कर लिया, फिर मैं अपने आपकी भी…CM एकनाथ शिंदे

 

Maharashtra Assembly Election 2024 : ‘एक बार कमिटमेंट कर लिया, फिर मैं अपने आपकी भी…CM एकनाथ शिंदे

Mumbai : मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को मुंबई में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार किया। मुंबई के कुर्ला में शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार मंगेश कुडालकार के लिए सीएम शिंदे ने प्रचार किया। सीएम शिंदे की दूसरी जनसभा अंधेरी पूर्व में होगी। कुर्ला की जनसभा में शिंदे ने कहा कि मंगेश को हराना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। एकनाथ शिंदे जो बोलता है, वही करता है। एक बार कमिटमेंट कर लिया तो फिर मैं अपने आपकी भी नहीं सुनता। शिंदे ने कहा कि महागठबंधन की चुनाव प्रचार सभाएं और भी होंगी। तमाम नेता महाराष्ट्र में कई जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे। मैं आज अपनी प्यारी बहनों को भाई दूज की शुभकामनाएं देता हूं।
‘हर महीने खाते में आएंगे पैसे’
शिंदे ने कहा कि अब आपको हर महीने अपने भाई से पैसे मिलेंगे। हर महीने आपको भाई दूज का गिफ्ट मिलेगा। लाडली बहनों को मैं यह वचन देने आया हूं कि जिनके पैसे खाते में नहीं आए, अगले महीने उनके खाते में पैसे आएंगे। विरोधियों का कहना है कि वे योजना को बंद कर देंगे। क्या आप उन लोगों को जूते दिखाएंगे, जो योजना बंद करने की बात कर रहे हैं? वे लोग झूठ फैला रहे हैं।
शिंदे ने कहा कि विपक्ष के लोग योजना के खिलाफ उच्च न्यायालय भी गए थे। लेकिन कोर्ट ने उनको तमाचा मारा। अब उनका कहना है कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम लाडली बहन और अन्य योजनाओं को बंद कर देंगे। वे कहते हैं कि मुझे जेल में डाल देंगे। क्या आप अपने प्यारे भाई को जेल में डालना पसंद करेंगे? विपक्ष का चुनावी जुमला है। लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। हम लोगों को धोखा नहीं देंगे। इस दौरान शिंदे ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। शिंदे ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक और राजस्थान में झूठ बोला कि खटाखट पैसे आएंगे। वोट लिया और कुछ नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

  गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी Mumbai: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी बड़ी मुश्किलों में घिर गए हैं। अमेरिका में उन पर अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई हुई और उनके खिलाफ […]