Maharashtra Election Results 2024: प्रचंड जीत के बाद PM Modi क्या बोले सुनिए – Watch Video
महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा…’एक हैं तो सेफ हैं… PM Modi
प्रचंड जीत के बाद PM Modi क्या बोले सुनिए – Watch Video
नई दिल्ली : महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के महायुति गठबंधन को जीत मिली है. वहीं झारखंड में JMM-कांग्रेस गठबंधन को जीत मिली है. महाराष्ट्र की इस जीत के बाद भाजपा मुख्यालय पर भव्य जश्न का माहौल है. कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए खुद पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे. पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है, महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है.
50 साल में सबसे बड़ी जीत- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- बीते 50 साल में किसी भी पार्टी या किसी भी गठबंधन के लिए ये सबसे बड़ी जीत है. ये लगातार तीसरी बार है जब भाजपा की लीडरशिप में किसी गठबंधन को महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिया है. ये लगातार तीसरी बार है जब भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. यह ऐतिहासिक है और भाजपा के गर्वनेंस मॉडल पर मुहर है. अकेले भाजपा को ही कांग्रेस और उसके सहयोगियों से कहीं अधिक सीटें महाराष्ट्र के लोगों ने दी हैं. ये दिखाता है कि जब सुशासन की बात आती है तो देश सिर्फ और सिर्फ भाजपा पर और एनडीए पर भरेासा करता है.
एक हैं तो सेफ हैं देश का महामंत्र बन गया’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हरियाणा के बाद इस चुनाव का सबसे बड़ा संदेश एकता है. ‘एक हैं तो सेफ हैं’ देश का ‘महामंत्र’ बन गया है.’