मेकओवर फिल्म्स ने, फिल्म “हम सब चोर है” का पोस्टर रिलीज किया
ओ.पी.गोयल द्वारा प्रस्तुत फिल्म “हम सब चोर है” का पोस्टर रिलीज किया
इंदोर । नवनीत प्लाजा स्थित ऑफिस में माननीय आदित्य चौकसे जी (रिलायंस इंटरटेनमेंट हेड) के नेतृत्व में और C.C.C.A. मेंबर्स के तत्वावधान मे ,स्व. श्री विनय भार्गव जी के आशीर्वाद से ओ.पी.गोयल द्वारा प्रस्तुत फिल्म “हम सब चोर है” का पोस्टर रिलीज किया। फिल्म हम सब चोर है के नाम 1998 मे हिरेन बाफना ,तथा संगीतकार बप्पी लहरी ने गीतकार नवाब आरज़ू ,तथा डायरेक्टर श्री अमरीश सेंगल के निर्देशन मे , धर्मेन्द्र -जितेंद्र ,कमल सदाहना,रितु शिवपुरी के साथ फिल्म का निर्माण हुआ था, जिसका सांवली सलोनी, झीलसी आखे,गीत काफी लोकप्रिय भी हुआ है अब, निर्माता राम अवतार चंदेल,व नमन गुप्ता , द्वारा मेक ओवर फिल्मस के बेनर के तले फिल्म हम सब चोर है बनाई जारही है।
इस मोके पर चंदुलाल जी गोयल, बसंत लड्डा,अशोक जैन,सतनाम सिंह व्होरा, सिने क्लब के अध्यक्ष श्री राजेश कोरोसिया,अशोक राव मंजीतसिंह , खेमचंद जी, सत्यनारायण जी गुप्ता, गिरधारी लाल अग्रवाल, विशेष रूप से उपस्थित थे।
फिल्म निर्माता श्री राम अवतार चंदेल,व नमन गुप्ता ने बताया की शिग्रह ही इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, जयपुर, नागपुर,के कलाकारों,अदाकारो तथा प्रतिभाओं को भी इस फिल्म में अवसर दिया जाएगा। इसके साथ ही मेकओवर फिल्म्स की आने वाली फैशन मैग्जीन ड्रीम 21 का भी अनाउंस किया।
