ममता बनर्जी महिला के नाम पर धब्बा हैं, भाजपा नेता दीप्ति रावत भारद्वाज ने साधा निशाना

 

ममता बनर्जी महिला के नाम पर धब्बा हैं, भाजपा नेता दीप्ति रावत भारद्वाज ने साधा निशाना

कोलकाता । भाजपा नेता दीप्ति रावत भारद्वाज ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को महिला होने के नाम पर धब्बा बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड बताकर इस आंदोलन पर सवाल खड़े किए हैं, उससे उनकी घटिया मानसिकता जाहिर होती है।
उन्होंने मुख्यमंत्री ममता से अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा, “वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में शामिल अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। यही नहीं, मुख्यमंत्री ने इस घटना से संबंधित सबूतों को भी नष्ट करने का प्रयास किया है। वह इस मामले में कहीं पर भी सहयोग नहीं कर रही हैं। मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।”
इससे पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भाजपा इस्तीफे की मांग कर चुकी हैं। ममता लगातार यह दावा कर रही हैं कि इस मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर, भाजपा का आरोप है कि ममता आरोपी को बचाकर आंदोलन को दबाना चाहती हैं। बीते दिनों पीड़िता के पिता ने भी आशंका जाहिर की थी कि अगर यह आंदोलन समाप्त हुआ, तो उनकी बेटी को इंसाफ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री लगातार आंदोलनकारी डॉक्टरों को दबाने की कोशिश कर रही हैं, ताकि कार्रवाई आगे ना बढ़ सके।
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महिला सुरक्षा के संबंध में कानून बनाकर उसे लागू करने की मांग की थी। इसी पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए यह बेहतर रहेगा कि वो चिट्ठी पत्री, प्रोटेस्ट और धरने को छोड़कर इस मामले में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर महिलाओं को सुरक्षित माहौल दिलाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति युवा भारतीय महिलाओं में बढ़ती उद्यमशीलता की लहर, अपना व्यवसाय शुरू करने का बढ़ता जुनून Mumbai: दुनिया भर में, खासतौर पर युवा महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना तेज़ी से बढ़ रही है। महिलाएं अपने सपनों को […]

60 साल के आमिर खान तीसरी बार बनेंगे दूल्हा! अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया मीडिया से

60 साल के आमिर खान तीसरी बार बनेंगे दूल्हा! अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी को मिलवाया मीडिया से Mumbai: दो पत्नियों से अलग होने के बाद सुपरस्टार आमिर खान का दिल एक बार फिर किसी के लिए धड़क रहा है। जी, हां अपने 60वें जन्मदिन से पहले आमिर खान ने बता दिया है कि वह किसे […]