Manish Sisodia: CBI के बाद अब ED ने पूछताछ के बाद सिसोदिया को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को सीबीआई के बाद अब ईडी ने दो दिन की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस बात के संकेत काफी पहले से ही लगाए जा रहे थे कि ईडी सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि कल यानी की 10 मार्च को सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई होनी है, लेकिन उससे पहले ही ईडी ने सिसोदिया को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तार कर लिया है, जिससे कानूनी मोर्चे पर सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब ऐसी स्थिति में सिसोदिया क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे, सिसोदिया की गिरफ्तारी के गम में आम आदमी पार्टी ने कल ( 8 मार्च ) होली भी नहीं मनाई गई थी, बल्कि होली के मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जमघट बुलाई गई थी, जिसमें आप ने अपने अगले कदम के बारे में चर्चा की थी। ईडी की गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया के लिए सियासी मोर्चे पर मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने गिरफ्तारी करने से पहले सिसोदिया से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की। आपको बता दें कि इससे पहले विगत 26 फरवरी को सिसोदिया को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था, जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें चार दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, सीबीआई की ओर से सिसोदिया की पांच दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की गई थी। जिसके बाद सिसोदिया को तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।