Media Season 15 Journalists Cricket Indore Deepak Kardam

Indore : मीडिया सीजन-15: पत्रकारों का क्रिकेट महाकुंभ 8 जनवरी से इंदौर में

Indore :  मीडिया सीजन-15: पत्रकारों का क्रिकेट महाकुंभ 8 जनवरी से इंदौर में

शहर के प्रमुख मीडिया संस्थानों की 16 टीमें लेंगी हिस्सा

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तक्षशिला परिसर में 8 से 11 जनवरी 2026 तक होगा आयोजन

इंदौर। विगत 14 वर्षों से इंदौर के पत्रकारों के क्रिकेट टूर्नामेंट मीडिया सीरीज सीजन-15 का आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, तक्षशिला परिसर, खंडवा रोड पर पर किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट 8 जनवरी से 11 जनवरी 2026 होगा, जिसमें शहर के प्रमुख मीडिया संस्थानों की 16 टीमें शामिल हो रही हैं।
मीडिया सीरीज के आयोजक एवं इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ 8 जनवरी को होगा। इसमें सभी प्रतिभागी टीमों के मैच सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक खंडवा रोड स्थित तक्षशिला परिसर के मैदान खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 21000 तथा उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 11000 रुपए की नगद राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। बेस्ट खिलाड़ी को मेन ऑफ दी सीरीज में वाशिंग मशीन और ट्रॉफी दी जाएगी। श्री कर्दम ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट में फोटो और वीडियो जर्नलिस्ट के लिए भी प्रतियोगिता रखी गई है। इसमें बेस्ट फोटो अवार्ड और बेस्ट वीडियो अवार्ड में प्रथम पुरस्कार 11000 और द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपए विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही टूर्नामेंट भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को भी आकर्षक गिफ्ट भी प्रदान की जाएगी। प्रतिभागी के रूप में पहले आने वाली टीमों को टूर्नामेंट प्राथमिकता दी जाएगी। टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए इंदौर प्रेस क्लब कार्यालय से  अशोक गौड़ से प्रविष्टि फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

77th Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱77 Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित झांकी ने नारी सशक्तिकरण, सुशासन और समृद्ध भविष्य का किया प्रभावशाली चित्रण, लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित मध्यप्रदेश की झांकी ने दिल जीता।  मध्यप्रदेश की शान – देवी अहिल्याबाई की गौरवगाथा  […]

Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री ने दिया विकास और सुशासन का संदेश, प्रदेश की उपलब्धियों का किया व्यापक उल्लेख उज्जैन। प्रदेश में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ […]