Indore Metro trial : मेट्रो का ट्रायल 26 से 30 सितम्बर के बीच – september 2023 indore
सांसद शंकर लालवानी ने कहा सभी प्रारंभिक तैयारियां हो चुकी हैं पूरी
इंदौर। शहर की बहुप्रतीक्षित मेट्रो का ट्रायल रन 26 से 30 सितंबर के बीच होने की सम्भावना है। सांसद शंकर लालवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लगातार चर्चा हो रही है। सभी प्रारंभिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इंदौर के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है। मुख्यमंत्री जी का समय मिलते है जल्द ट्रायल किया जाएगा।
सांसद लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री इंदौर में मेट्रो स्टेशन के के भूमी पूजन कार्यक्रम के तहत जब मुख्यमंत्री जी इंदौर आए थे तब उनसे इंदौर से उज्जैन के साथ साथ इंदौर- महूं और पीथमपुर के लिए भी मेट्रो चलाने का निवेदन किया था। तब मुख्यमंत्री ने घोषणा कर सर्वे करवाने की बात कहीं था। इंदौर से उज्जैन और पिथमपुर दोनो ही शहर के लिए पूरा इसका फिजिÞकल सर्वे पूरा हो चुका है। आने वाले समय पर बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए इंदौर से उज्जैन और इंदौर से महूं होते हुए पिथमपुर तक मेट्रो चल सकती है।