Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट! 5 रुपये तक घटेंगी कीमतें
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट! 5 रुपये तक घटेंगी कीमतें
नई दिल्ली: मोदी सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने एक खास निर्णय लिया है, जिससे पेट्रोल- डीजल की कीमतों में 5 रुपये तक की कमी आएगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। दरअसल, सरकार ने डीलर कमीशन में संशोधन और अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद रिफाइनरियों को ट्रेन, सड़क मार्ग से आसानी से जोड़ा जा सकेगा। जिससे एक स्टेट से दूसरे स्टेट में ऑयल सप्लाई आसान होगी। इससे खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में कीमतों में कमी आएगी। चुनावी राज्यों को छोड़कर ये फैसला बुधवार से ही देशभर में लागू हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा
केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- धनतेरस के शुभ अवसर पर तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंप डीलरों को दी गई बड़ी सौगात। सात साल से चली आ रही डिमांड हुई पूरी! उपभोक्ताओं को मिलेंगी बेहतर सेवाएं, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
तेल कंपनियों द्वारा दूरदराज स्थानों (तेल विपणन कंपनियों के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूर) पर स्थित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए अंतर-राज्य माल ढुलाई को युक्तिसंगत बनाने का भी बड़ा निर्णय लिया गया है। इससे बहुत जगहों के उपभोक्ताओं के लिए पेट्रोल और डीजल और सस्ता होगा।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने की पुष्टि
सरकार के इस ऐलान के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- दीपावली के शुभ अवसर पर एचपीसीएल को 30 अक्टूबर 2024 से प्रभावी डीलर कमीशन में संशोधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इससे पेट्रोल और डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य पर कोई अतिरिक्त प्रभाव नहीं पड़ेगा।
इस संशोधन के जरिए एचपीसीएल का लक्ष्य रोजमर्रा के आधार पर हमारे रिटेल आउटलेट्स पर आने वाले लाखों ग्राहकों को लाभ देना है। हमने माल ढुलाई के इंट्रास्टेट राशनलाइजेशन का भी कार्य किया है। जिससे आदर्श आचार संहिता वाले क्षेत्रों को छोड़कर दूरदराज के स्थानों पर ग्राहकों को लाभ होगा।