Assembly Election Results 2023: तीन राज्यों में शानदार जीत के बाद भाजपा मुख्यालय में PM Modi जानिए क्या बोलें..

 

Assembly Election Results 2023: तीन राज्यों में शानदार जीत के बाद भाजपा मुख्यालय में PM Modi जानिए क्या बोलें..

मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी

PM मोदी ने कहा ..घमंडिया गठबंधन के लिए भी एक सबक है। जनता ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों को बता दिया है कि सुधर जाइए, नहीं तो जनता इसी तरह से साफ कर देगी।

नई दिल्ली। भारत माता की जय’ के नारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए मोदी ने आज की जीत को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व करार दिया। उन्‍होंने कहा कि आज सबका साथ सबका विकास की भावना जीती है। आज विकसित भारत के आह्वान की जीत हुई है। आज आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की जीत हुई है। आज वंचितों को वरीयता के विचार की जीत हुई है। आज भारत के विकास के लिए राज्‍यों के विकास के सोच की जीत हुई है। आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है। उन्‍होंने सभी चुनावी राज्यों के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लोगों ने बीजेपी पर भरपूर विश्वास दिखाया है तो तेलंगाना में भी पार्टी के प्रति समर्थन लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी ने मतदाताओं से जो वादे किए हैं, उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करेगी। यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि तीनों राज्यों में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों ने बढ़-चढ़कर बीजेपी को समर्थन दिया है। उन्होंने विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिश हुई। पीएम बोले, ‘लेकिन मैं लगातार कहता रहा हूं कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं। मैं जब इन जातियों की बात करता हूं, तो इसमें हमारी नारी शक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार हैं। इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है।’ उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) इसी चार वर्ग से आते हैं। बड़ी संख्या में आदिवासी साथी भी इसी वर्ग में आते हैं। पीएम बोले, ‘चुनाव में इन चारों जातियों ने बीजेपी की योजनाओं और उसके रोडमैप को लेकर बहुत उत्साह दिखाया है। आज हर गरीब, हर वंचित, हर किसान और आदिवासी भाई-बहन यह सोचकर खुश है कि उसने जिसे वोट दिया, वह विजय उसकी अपनी है। आज पहली बार मतदान करने वाला मतदाता भी बड़े गर्व के साथ कह रहा है कि मेरा पहला वोट मेरे विजय का कारण बना है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता

  punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता करण औजला हाल में ही विकी कौशल की फिल्म ‘बेड न्यूज’ में उनका ‘तौबा तौबा’ सॉन्ग आया था. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि यूट्यूब […]

Madhya Pradesh: फूलों की खेती से महक गई जितेन्द्र की जिन्दगी

  फूलों की खेती से महक गई जितेन्द्र की जिन्दगी पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम से खुले आर्थिक उन्नति के द्वार एकीकृत बागवानी विकास मिशन बना मददगार इन्दौर – केवल पारंपरिक खेती से परिवार की आजीविका चलाने वाले ग्राम सगदोद देपालपुर निवासी किसान श्री जितेन्द्र पटेल हमेशा चिंता से ग्रसित रहते थे। बेमौसम बारिश, पारंपरिक तरीके […]