पूज्य मुरारी बापू (Morari Bapu) ने तूफान पीड़ितों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की
UNN@ कल शाम गुजरात के तटीय इलाकों में आए तेज तूफान के कारण लोगों को घर के नुकसान से लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इस स्थिति में लोगों की मदद के लिए हनुमानजी के प्रसाद के रूप में पूज्य मुरारी बापू (Morari Bapu) ने 50 लाख रुपये सहाय देने की घोषणा की है. लोगों को हुए नुकसान का विवरण करके जरूरतमंद लोगों को भोजन, आश्रय और अन्य रूप में सहायता प्रदान की जाएगी।