PM Modi के जन्मदिन पर 80 हजार से भी अधिक लोगों ने सहर्ष रक्तदान कर गढ़ा कीर्तिमान, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

 

नई दिल्ली। यूं तो भारतीय राजनीति में कीर्तिमान गढ़ कर उन्हें ध्वस्त किए जाने का सिलसिला जारी ही रहता है। किसी ना किसी मोर्चे पर कीर्तिमान गढ़े जाने की खबरें सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया की दुनिया में खूब सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन जब कीर्तिमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी शख्सियत के जन्मदिवस के अवसर पर गढ़े जाते तो सोशल मीडिया पर पर चर्चाओं का बाजार गुलजार होना लाजिमी है। आज एक ऐसे ही कीर्तिमान गढ़े जाने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किसी और ने नहीं, बल्कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी है। दरअसल, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवसर पर एक ट्वीट किया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए, हम आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है। दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि, ‘नया विश्व कीर्तिमान! आज मुझे बताते हुए हर्ष है की प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के जन्मदिन पर #RaktdaanAmritMahotsav के तहत 87 हज़ार से अधिक लोगों ने अब तक स्वेच्छा से रक्तदान किया है, जो की एक नया विश्व कीर्तिमान है। अपने प्रिय प्रधानसेवक को देश की तरफ से यह एक अमूल्य भेंट है। ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इन लोगों ने स्वेच्छा से रक्त दिया है, जिसकी अभी खूब चर्चाएं हो रही हैं। सोशल मीडिया पर अभी इस ट्वीट की चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ऐशो-आराम वाली जिंदगी, अचानक पूरे परिवार ने किया सुसाइड

ऐशो-आराम वाली जिंदगी, अचानक पूरे परिवार ने किया सुसाइड, सामने आई ये वजह नई दिल्ली: चेन्नई में एक डॉक्टर ने गुरुवार सुबह अपनी पत्नी और दो किशोर बेटों के साथ अपने घर पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उन्हें 5 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ था। पीड़ितों की पहचान एक प्रसिद्ध […]

बीएसएफ कर्मियों और शहीद सैनिकों के परिवारों ने भारत-पाक सीमा पर मनाई होली

बीएसएफ कर्मियों और शहीद सैनिकों के परिवारों ने भारत-पाक सीमा पर मनाई होली नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा पर गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने होली मनाई। जवानों ने अपनी वर्दी में ही लाल, पीले, नीले और हरे रंग के गुलाल एक-दूसरे को लगाए।अपने घरों से मीलों दूर इन जवानों ने नाचते और गाते हुए रंगों […]