MP Election Result 2023 Indore

Indore Election Result 2023 : इन्दौर की सीटों पर BJP का कब्जा, उतरे चेहरे के साथ विदा हुए कांग्रेसी नेता

 

MP Election Result 2023 : Indore – इन्दौर की सीटों पर भाजपा का कब्जा, उतरे चेहरे के साथ विदा हुए कांग्रेसी नेता

इन्दौर । इन्दौर जिले की 9 सीटों पर भाजपा ने चुनाव जीत लिए है। इन्दौर-2 से रमेश मैंदोला ने एक लाख से अधधिक वोट से रिकार्ड जीत दर्ज की है, वहीं इन्दौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय ने 57719, इन्दौर-3 से गोलू शुक्ला ने 14667, इन्दौर-4 से मालिनी गौड़ ने 69837, सांवेर से तुलसीराम सिलावट ने 68854 वोटों से प्रचंड जीत दर्ज की। वहीं महू से उषा ठाकुर ने 34392, राऊ से मधु वर्मा ने 35489 व देपालपुर से मनोज पटेल 13698 वोट से चुनाव जीतने में सफल हुए है।
इन्दौर-5 से कांग्रेस व भाजपा में कड़ी टक्कर देखने मिली। देपालपुर से भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल ने चुनाव जीत लिया है, उन्होने 18वें राउण्ड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल को 13892 वोट से शिकस्त दी। 14वें राउण्ड के बाद इन्दौर-3 में भाजपा के गोलू शुक्ला ने कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी को करीब 14667 वोट से शिकस्त दी। इन्दौर-1 और इन्दौर-2 में भाजपा प्रत्याशियों ने लम्बी बड़त बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है। अंतिम राउण्ड के बाद इन्दौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय ने 57719 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। वहीं 15वें व अंतिम राउण्ड के बाद इन्दौर-2 से रमेश मैंदोला 106563 के रिकार्ड मतों से चुनाव जीत गए है। इन्दौर-4 में 16वें राउण्ड के बाद भाजपा की मालिनी गौड़ ने 69837 वोटों से निर्णायक जीत दर्ज की। राऊ से जीतू पटवारी 35489 वोट से भाजपा के मधु वर्मा से चुनाव हार गए है। उधर, सांवेर में तुलसीराम सिलावट अंतिम राउण्ड के बाद 68854 वोट से जीत दर्ज कर ली है। महू में भाजपा प्रत्याशी उषा ठाकुर 20वें राउण्ड के बाद 34392 वोट से जीत तय कर ली है। यहां उनको कांग्रेस से बगावत करने वाले अन्तरसिंह दरबार निर्दलीय के रूप में टक्कर मिली। जबकि कांग्रेस के रामकिशोर शुक्ला 73845 वोट से चुनाव हारे। दरबार को 68597 तथा रामकिशोर को 29144 वोट ही मिले है।

विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-1 (राउंड वाइज स्थिति, 20/20)
कैलाश विजयवर्गीय (भाजपा) 156960 (+ 57719 जीते)
संजय शुक्ला (कांग्रेस) 99241 ( -57719 हारे)
नोटा (इनमें से कोई नहीं) 1381

विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-2 (राउंड वाइज स्थिति, 15/15)
रमेश मेन्दोला (भाजपा) 167939 (+ 106563 जीते)
चिन्टू चौकसे (कांग्रेस) 61376 (- 106563 हारे)
नोटा (इनमें से कोई नहीं) 2118

विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-3 (राउंड वाइज स्थिति, 14/14)
गोलू शुक्ला राकेश (भाजपा) 73291 (+ 14667 जीते)
दीपक महेश जोशी पिन्टू (कांग्रेस) 58624 (- 14667 हारे)
नोटा (इनमें से कोई नहीं) 1109

विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-4 (राउंड वाइज स्थिति, 16/16)
मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ (भाजपा) 118870 (+ 69837 जीते)
पी एल राजा मांधवानी (कांग्रेस) 49033 (- 69837 हारे)
नोटा (इनमें से कोई नहीं) 1986

विधानसभा क्षेत्र इन्दौर-5 (राउंड वाइज स्थिति, 15/19)
महेंद्र हार्डिया (भाजपा) 121987 (+ 23761 आगे)
सत्यनारायण पटेल (कांग्रेस) 98226 ( -23761 पीछे)
नोटा (इनमें से कोई नहीं) 1355

विधानसभा क्षेत्र राऊ (राउंड वाइज स्थिति, 23/23)
मधु वर्मा (भाजपा) 150107 (+ 35489 जीते)
जीतू पटवारी (कांग्रेस) 114618 (- 35489 हारे)
नोटा (इनमें से कोई नहीं) 2085

विधानसभा क्षेत्र सांवेर (राउंड वाइज स्थिति, 20/20)
तुलसीराम सिलावट (भाजपा) 151048 (+ 68854 जीते)
रीना बौरासी दीदी (कांग्रेस) 82194 ( -68854 हारे)
नोटा (इनमें से कोई नहीं) 2119

विधानसभा क्षेत्र देपालपुर (राउंड वाइज स्थिति, 18/18)
मनोज निर्भयसिंह पटेल (भाजपा) 95577 (+ 13698 जीते)
विशाल जगदीश पटेल (कांग्रेस) 81879 ( -13698 हारे)
राजेन्द्र विक्रमसिंह चौधरी (निर्दलीय) 37741 (- 57248 हारे)
नोटा (इनमें से कोई नहीं) 1538

विधानसभा क्षेत्र डॉ. अम्बेडकर नगर/महू (राउंड वाइज स्थिति, 20/20)
उषा बाबू सिंह ठाकुर (भाजपा) 102989 (+ 34392 जीते)
अन्तरसिंह दरबार (निर्दलीय) 68597 (- 34392 हारे)
रामकिशोर शुक्ला भैय्याजी (कांग्रेस) 29144 ( -73845 हारे)
नोटा (इनमें से कोई नहीं) 1553

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अर्ध शहरी एवं बड़ी ग्राम पंचायतों को सशक्त करते हुए उनके विकास के लिए बनाई जाए कार्य योजना दो वर्ष की उपलब्धियों, नवाचारों पर हुआ प्रेजेंटेशन आगामी कार्य योजना संबंधी दिए […]

Madhya Pradesh : मोहन सरकार के 2 साल: भोपाल को विकास की कई सौगातें

Madhya Pradesh : मोहन सरकार के 2 साल: भोपाल को विकास की कई सौगातें विक्रमादित्य द्वार समेत विकास कार्यों की शुरुआत, फंदा गांव अब हरिहर नगर भोपाल : मोहन यादव सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मध्य प्रदेश को ऐतिहासिक सौगात मिली है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल-इंदौर-उज्जैन मार्ग पर फंदा गांव में […]