MP – Rau Election Results 2023 : राऊ में जीतू पटवारी को तगड़ा झटका, भाजपा के मधु वर्मा ने जीत दर्ज की
MP – Rau Election Results 2023 : राऊ में जीतू पटवारी को तगड़ा झटका, भाजपा के मधु वर्मा ने जीत दर्ज की
जीतू पटवारी बीजेपी के मधु वर्मा से 35962 वोटों से चुनाव हार गए हैं.
Rau : इंदौर जिले में राऊ विधानसभा सीट अहम है। कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी चुनाव हार गए हैं। बीजेपी के मधु वर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी को 35962 वोटों से चुनाव हराया है। इस सीट को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई थी, लेकिन जीतू अपनी सीट बचाने मे कामयाब नहीं हो पाए. मधु वर्मा ने जीतू पटवारी को 2018 में भी कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि काउंटिंग से पहले तक जीतू पटवारी अपनी जीत को लेकर दावा कर रहे थे। इंदौर की दूसरी हॉट सीट राऊ विधानसभा सीट रही।