म्यूज़िशियन बादशाह, बाली, निकिता गांधी और डीजे योगी शहर में
म्यूज़िशियन बादशाह, बाली, निकिता गांधी और डीजे योगी शहर में
Indore : सीग्राम का रॉयल स्टैग बूमबॉक्स इंदौर में म्यूज़िशियन बादशाह, बाली, निकिता गांधी और डीजे योगी के साथ रोमांचक ऑन-ग्राउंड अनुभव अपनी तरह का यह पहला म्यूज़िकल अनुभव वैलवेट गार्डन में ‘लिविंग इट लार्ज’ की भावना का जश्न मनाया. भारत में युवा जोश से भरे पाँच शहरों से होते हुए, ‘रॉयल स्टैग बूमबॉक्स – द ओरिज़नल साउंड ऑफ जनरेशन. लार्ज’ कला एवं संस्कृति में पिरोया हुआ मंत्रमुग्ध कर देने वाला संगीत इंदौर, मध्य प्रदेश में इस म्यूज़िक फेस्टिवल में बॉलिवुड के लोकप्रिय मधुर गीतों और हिप-हॉप की लहरदार धुनों का संगम हुआ। जिसमें संस्कृति, मर्चेंडाईज़, फूड. एवं और भी बहुत कुछ शामिल है। इसमें बादशाह के साथ गायिका निकिता गांधी, रैपर बाली और डीजे योगी के बेहतरीन गानों का का संगम हुआ।