मथुरा में प्रकट भये नंदलाल, देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम
UNN: मथुरा में आधी रात को नंदलाल प्रकट हुए। मुथरा के बांकेबिहारी मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं। देशभर में जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। मथुरा समेत देश के बड़े मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बृहस्पतिवार को ब्रज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं। मथुरा-वृन्दावन की सड़कों पर चारो ओर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है। चरणामृत की तैयारी के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री को अभिषेक समारोह स्थल भागवत भवन मंदिर में लाई गई। यह अभिषेक समारोह श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के प्रमुख नृत्य गोपाल दास के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि भागवत भवन मंदिर के मुख्य देवता के पास चंद्रयान-3 के साथ ही आदित्य एल1 का एक कटआउट रखा गया है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया, ‘‘ईश्वर से प्रार्थना है कि वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों को सूर्य मिशन को सफल बनायें।”