NIA released sketches of three terrorists

पहलगाम आतंकी हमला: एनआईए ने जारी किए तीन आतंकियों के स्केच, चश्मदीदों ने बताया आतंकियों का हुलिया

पहलगाम आतंकी हमला: एनआईए ने जारी किए तीन आतंकियों के स्केच, चश्मदीदों ने बताया आतंकियों का हुलिया

पहलगाम। पहलगाम आतंकी हमले की जांच में जुटी एनआईए ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। चश्मदीदों द्वारा आतंकियों के बताए गए हुलिये को आधार बनाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ये स्केच तैयार किए हैं। खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पहलगाम में हमले को अंजाम देने में कुल 06 आतंकी थे।
पहलगाम हमले में शामिल संदिग्ध आतंकियों के स्केच एनआईए की फॉरेंसिंक टीम ने तैयार किया है। यहां बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले में देश के विभिन्न प्रदेशों से आए पर्यटकों में से अब तक करीब 28 टूरिस्टों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। आतंकी हमले की जांच एनआईए के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं। जांच एजेंसियों के मुताबिक, आतंकी हमले में सुलेमान शाह, आसिफ फौजी और अबु तल्हा शामिल थे। हालांकि, जारी किए गए स्केच और बताए गए इन आतंकी नामों में से कौन सी तस्वीर किसकी है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। इंटेलिजेंस सूत्र यह जरुर बताते हैं कि पहलगाम आतंकी हमले में दो फॉरेन टेररिस्ट और दो लोकल आतंकी भी शामिल थे। दावा किया जा रहा है दो आतंकी पश्तो बोल रहे थे। सूत्रों की मानें तो पहलगाम हमले का मास्टर माइंड सैफुल्लाह खालिद हो सकता है, जो कि पाक अधिकृत कश्मीर से आतंकी गतिविधि को संचालित करता है। वहीं दूसरी तरफ सैफुल्लाह द्वारा एक माह पहले ही हमले की धमकी दी गई थी, इसके साथ ही इसका 2019 का एक वीडियो भी हाल ही में वायरल हुआ था। जारी वीडियो में सैफुल्लाह कहता दिखा था कि कश्मीर का मसला ठंडा नहीं होने देना है। यहां बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद पलहगाम आतंकी हमला सबसे बड़ा हमला है। तब पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। तब हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
यहां बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट अर्थात टीआरएफ ने ली है। वहीं गृह मंत्रालय ने टीआरएफ के उस दावे का खंडन किया है कि जिसमें उसने आईबी के अफसरों को निशाना बनाने के लिए हमला करने की बात कही थी। खुफिया तौर पर इस हमले के पीछे पाकिस्तान के हाथ होने की बात भी सामने आई है, लेकिन पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ का कहना है कि इस हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है। भारतीय जांच एजेंसियां हर एंगल से हमले की जांच कर रही हैं और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भरोसा दिलाया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

77th Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱77 Republic Day 2026: कर्तव्यपथ पर मध्यप्रदेश की भव्य झांकी, ‘विरासत और विकास’ का सशक्त संदेश लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित झांकी ने नारी सशक्तिकरण, सुशासन और समृद्ध भविष्य का किया प्रभावशाली चित्रण, लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित मध्यप्रदेश की झांकी ने दिल जीता।  मध्यप्रदेश की शान – देवी अहिल्याबाई की गौरवगाथा  […]

Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Madhya Pradesh : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, शिप्रा तट पर हुआ भव्य गणतंत्र दिवस समारोह परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री ने दिया विकास और सुशासन का संदेश, प्रदेश की उपलब्धियों का किया व्यापक उल्लेख उज्जैन। प्रदेश में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ […]