Indore – एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर टाइम्स फैशन वीक-2024 सीजन 3 का आयोजन 27 सितंबर से

 

Indore – एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर टाइम्स फैशन वीक-2024 सीजन 3 का आयोजन 27 सितंबर से

– तीन दिन होटल ग्रैंड शेरेटन इंदौर में होगा आयोजन
– इंडस्ट्री के सितारे करेंगे रैंप पर कलेक्शन पेश

इंदौर – साल दर साल फैशन की दुनिया में एक अन्य आयाम गढ़ता हुआ बहुप्रतीक्षित एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर टाइम्स फैशन वीक-2024 अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है। इस साल आयोजन 27, 28 और 29 सितंबर को बायपास स्थित होटल ग्रैंड शेरेटन, इंदौर में होगा। इसमें देश के मशहूर डिजाइनर्स के कलेक्शन्स के साथ एनआईएफडी ग्लोबल इंदौर के टैलेंटेड डिजाइनर्स के क्रिएटिव कलेक्शन्स को रैंप पर देश के टॉप मॉडल्स के साथ इंडस्ट्री के सितारे लेकर उतरेंगे।
आयोजन के पहले दिन 27 सितंबर को एनआईएफडी ग्लोबल के फैशन स्टूडेंट्स के कलेक्शन रैंप पर होंगे, जिसे अभिनेत्री जोया अफरोज़ रैंप पर लेकर उतरेंगी। इस दिन 4 थीम पर 12 राउंड में एनआईएफडी ग्लोबल शो को फैशन की दुनिया में उतारा जाएगा। हर एक थीम में 3 राउंड होंगे। पहली थीम को ब्लूमिंग इंडिया, दूसरी को ग्लोबल कैनवास, तीसरी को वर्ल्ड ऑफ फैंटसी और चौथी थीम को इन टू द फ्यूचर नाम दिया गया है।
दूसरे दिन 28 सितंबर का सबसे खास आकर्षण शादी बाय मेरिएट प्रेजेंट बाय लिबास रेशमा और रियाज गांगजी होगा। इस कलेक्शन के शो स्टॉपर टीवी सेलेब्रिटी देबिना और गुरमीत होंगे। इसी दिन फरहा सैयद के कलेक्शन भी रैंप पर देखने को मिलेंगे, जिसे सेलिब्रिटी शेफाली जरीवाला लेकर रैंप पर आएंगी। झांझरिया पप्रेजेंट्स बाय फरहा सैयद की शो स्टॉपर शेफाली जरीवाला होंगी।
तीसरा दिन 29 सितंबर डिजाइनर नरेंद्र कुमार और सौरभ कांत श्रीवास्तव के नाम होगा। सौरभ कांत श्रीवास्तव के कलेक्शन रैंप पर प्रेजेंट किए जाएंगे। इसके बाद मोयरा प्रेजेंट्स अमिष्का में नरेंद्र कुमार के कलेक्शन भी रैंप पर लेकर अभिनेत्री संजीदा शेख उतरेंगी। अंतिम दिन ही रिलायंस ट्रेंड्स, शहर की महिलाओं का प्रतिष्ठित ग्रुप इनमो भी रैंप पर होगा।
एनआईएफडी ग्लोबल को चेयरपर्सन श्रीमती साधना तोडी ने बताया कि इस बार का फैशन वीक इंदौर की समृद्ध कपड़ा, डिजाइन और हस्तकला की धरोहर को उजागर करेगा, जिसमें इस क्षेत्र की अनूठी विशेषताएं रैंप पर दिखाई देंगी। फैशन वीक का उद्देश्य उभरते हुए डिजाइनर्स को मंच प्रदान करना है, ताकि उन्हें इंडस्ट्री के विशेषज्ञों, फैशन प्रेमियों और संभावित साझेदारों के सामने अपने रचनात्मक कौशल को प्रस्तुत करने का मौका मिल सके। इस 3 दिन एक विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें क्षेत्र की विविध वस्त्र शिल्पों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान हमारे छात्रों को इस आयोजन से शीर्ष डिजाइनर्स के साथ काम करने और अनमोल अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

SUAS : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा और कौशल विकास का उत्सव

  SUAS : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह: शिक्षा और कौशल विकास का उत्सव इंदौर : सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज, इंदौर का 6वां दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कौशल-आधारित शिक्षा के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को […]