निफ्टी 16958.45 से रिकवर कर के 17037.40 पर 162.40 के साथ बंद हुआ
निफ्टी 16958.45 से रिकवर कर के 17037.40 पर 162.40 के साथ बंद हुआ
Mumbai: कल की शानदार रिकवरी के बाद आज शेयर बाजार एक झटके के साथ नीचे खुला।यूएस मार्केट में आई कमजोरी के कारण एशियाई बाजार सुबह के सत्र में नीचे खुले और अंत मे तीव्र गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी सत्र के अंत मे दिन के निचले स्तर 16958.45 से रिकवर कर के 17037.40 पर 162.40 की हानि के साथ बंद हुआ। 17000 से ऊपर बंद होने से निवेशकों का सेंटीमेंट सकारात्मक ही रहा है । बैंक निफ्टी में भी 375.95 अंको ,1.03 प्रतिशत की गिरावट रही और 36028.85 पर बंद हुआ।सभी सेक्टोरियल सूचकांक में मंदी रही।सर्वाधिक गिरावट 1.3 % की निफ्टी एनर्जी में रही जबकि निफ्टी सीपीएसई 1.26 %गिरा। हीरो मोटर,टाटा स्टील एवं एशियन पेंट प्रमुख बढ़त वाले शेयर रहे ,बजाज फाइनेंस,बजाज फिनसर्वे ,टाटा कन्जयूमर्स में मंदी रही। एनएससी का एडवांस डिक्लाइन अनुपात 0.39 % रहा जो ये दर्शाता है कि अधिकांश शेयरों में बिक़वाली थी।मंथली एक्सपाइरी के कारण निवेशक अगले महीने के सौदों के ले कर असमंजस में दिखे।इंडिया विक्स 7.4 % की इंट्राडे वृद्धि के साथ 20.61 पर बंद हुआ।डेली चार्ट पर इंडेक्स ने 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज के नीचे क्लोजिंग दी जो मार्किट में कमजोरी का संकेत है। फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट के अनुसार 16880 तत्कालीन सपोर्ट है।शार्ट टर्म निवेशक स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच हो कर ही सकारात्मक रुख अपना सकते हैं। निफ्टी डेली चार्ट पर हेड एंड सौल्डर पैटर्न बना रहा।ये तब निश्चित माना जायेगा जब 16800 कि नेकलाइन टूट जाएगी। आरएसआई तथा एमए सीडी जैसे इंडिकेटर डेली चार्ट पर कमजोरी का संकेत दे रहे हैं।निफ्टी 16880 पर सपोर्ट ले सकता है, उसके बाद 16800 अगला सपोर्ट हो सकता है।ऊपर के स्तरों पर 17200 एक रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 35500 है और रेसिस्टेन्स 36600 पर है ।
सुमित बगड़िया
कार्यकारी निदेशक
चॉइस ब्रोकिंग