कांग्रेस नहीं, केजरीवाल खुद हैं दिल्ली में अपनी हार के लिए जिम्मेदार : कैप्टन अजय यादव

कांग्रेस नहीं, केजरीवाल खुद हैं दिल्ली में अपनी हार के लिए जिम्मेदार : कैप्टन अजय यादव

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने पार्टी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के ओबीसी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने कहा है कि आम आदमी पार्टी अपनी हार के लिए कांग्रेस को दोष दे रही है, जबकि इसके लिए वह खुद जिम्मेदार है।
कैप्टन अजय यादव ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, “दिल्ली चुनाव में केजरीवाल ने पहल की थी, वह गठबंधन नहीं करेंगे। इसी कारण कांग्रेस ने दिल्ली में अपने उम्मीदवार उतारे। लेकिन वह (‘आप’) इसका दोष हमारे ऊपर डाल रहे हैं। मैं उन्हें यही बताना चाहूंगा कि मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में ‘आप’ ने अपने उम्मीदवार उतारे। जो नेता आज कांग्रेस की बुराई कर रहे हैं, उन्होंने केजरीवाल को उस समय क्यों नहीं टोका कि वे ऐसा काम क्यों कर रहे हैं। गुजरात में तो एक बार कांग्रेस की सरकार बनते-बनते रह गई थी।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली चुनाव में जो रिजल्ट आया है, वह केजरीवाल की कमियों के कारण आया है। उन्होंने (केजरीवाल) कहा था कि मैं घर नहीं लूंगा। मुझे लगता है कि शराब घोटाले और यमुना नदी की गंदगी तथा प्रदूषण के कारण उन्हें हार मिली है। मेरा मानना है कि कांग्रेस में भी बदलाव की जरूरत है, लेकिन दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को हार उनकी कमियों के कारण मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

GIS-2025: मध्यप्रदेश को देश में नंबर-1 बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जीआईएस-2025 मध्यप्रदेश को देश में नंबर-1 बनाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव जीआईएस, प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी ,भोपाल में होंगे ऐसे और भी आयोजन रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को अब जिला स्तर तक लेकर जाएंगे, इससे प्रदेश के औद्योगिक विकास को मिलेगी और अधिक गति भोपाल : मुख्यमंत्री […]

भारतीय सेना का दल ‘धर्म गार्जियन’ में भाग लेने के लिए जापान रवाना

भारतीय सेना का दल भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ में भाग लेने के लिए जापान रवाना रीवा । भारतीय सेना का एक दल भारत-जापान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ में भाग लेने के लिए जापान रवाना हो गया। यह अभ्यास 24 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक जापान के ईस्ट फूजी युद्ध प्रशिक्षण क्षेत्र […]