अब ED ने किया सिसोदिया को गिरफ्तार, तो बिफरे केजरीवाल, ट्वीट कर कही ये बात

 

नई दिल्ली। नई आबकारी नीति में कथित घोटाले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई के बाद ईडी ने धनशोधन मामले में दो दिन की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी ऐसे वक्त में की गई है, जब उनकी कल (10 मार्च ) जमानत पर सुनवाई होगी। ऐसे में जमानत पर सुनवाई से पहले ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब उनके खिलाफ धनशोधन मामले के तहत जांच होगी और जब कभी-भी किसी आरोपी के खिलाफ धनशोधन मामले के तहत जांच होती है, तो उसे जमानत मिलने में मुश्किल होती है। ऐसे में बहुत मुमकिन है कि उन्हें जमानत मिलने में मुश्किल हो। उधर, ईडी की गिरफ्तारी पर आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट सामने आया है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।
बता दें कि इससे पहले भी सीएम केजरीवाल ने सिसोदिया के बचाव में ट्वीट किया था। उधर, अब बीजेपी की ओर से केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। इस मामले को लेकर बीजेपी आप पर हमलावर है। कल ( 9 मार्च) आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी की वजह होली का जश्न भी नहीं मनाया था। बता दें कि आप की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सिसोदिया की बचाव के पक्ष में कैसे दलीलें दी जाए। इस संदर्भ में चर्चा परिचर्चा हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, वीडियो में दिया सेहत का अपडेट

  विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, वीडियो में दिया सेहत का अपडेट UNN: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी विनोद कांबली को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्स पर पोस्ट के अनुसार सचिन तेंदुलकर के लंबे समय के साथी कांबली को शनिवार देर रात ठाणे के […]

मल्लिकार्जुन खरगे बोले- PM मोदी ने ‘रोजगार मेले’ के नाम पर ‘इवेंट मैनेजमेंट स्टंट किया

मल्लिकार्जुन खरगे बोले- PM मोदी ने ‘रोजगार मेले’ के नाम पर ‘इवेंट मैनेजमेंट स्टंट किया नई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार बांटने का ‘इवेंट मैनेजमेंट स्टंट’ किया है जो हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के वादे को छिपाने के लिए लीपापोती करने का प्रयास है। […]