पहलगाम हमले के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले उमर अब्दुल्ला
पहलगाम हमले के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले उमर अब्दुल्ला
बोले – जम्मू-कश्मीर देगा हर कदम पर केंद्र को सहयोग
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली सीधी बातचीत थी। करीब 30 मिनट चली इस बैठक में हमले के बाद की सुरक्षा स्थिति, आतंकवाद के खिलाफ केंद्र की रणनीति और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के सहयोग पर विस्तृत चर्चा हुई।
नेशनल कांफ्रेंस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सीएम उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वासन दिया कि केंद्र द्वारा लिए जाने वाले किसी भी निर्णायक कदम में जम्मू-कश्मीर प्रशासन पूरी तरह से सहयोग करेगा, विशेषकर सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने के मसलों पर। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब केंद्र सरकार पाकिस्तान को लेकर कड़ा रुख अपना रही है और जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दे चुकी है।
======
