फिल्म RRR के गाने को ऑस्कर
UNN # फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने आज ऑस्कर जीता है। RRR डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की 12वीं फिल्म हैं। राजामौली एकमात्र डायरेक्टर हैं जिनकी सारी फिल्में हिट रही हैं। 2001 में आई स्टूडेंट नंबर 1 से लेकर RRR तक राजामौली ने हर बार अपनी फिल्म के लिए कोई नया सब्जेक्ट चुना। सिर्फ फिल्में ही हिट नहीं हुई हैं, इन फिल्मों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरस्टार्स भी मिले हैं। जिनमें जूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा, रवि तेजा और नितिन जैसे 4 सुपरस्टार्स भी दिए हैं। राजामौली ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शोज डायरेक्ट करने से की थी, जिसके बाद आज वो मगधीरा, ईगा, बाहुबलीः द बिगनिंग, बाहुबलीः द कॉन्क्लूजन जैसी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में दे चुके हैं।