Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी हुई लॉन्च
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी हुई लॉन्च
UNN: 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस बार 8 टीमें टूर्नामेंट में भाग लेंगी। भारतीय टीम को अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल यानी दुबई में खेलने हैं। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। इस लिहाज से मेगा इवेंट का बड़ा दावेदार भी पाकिस्तान को ही माना जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम नए अवतार में दिखेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए नई जर्सी लॉन्च की है।
नई जर्सी में उतरेगी पाकिस्तान टीम
टूर्नामेंट के 11 दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 7 फरवरी को नई जर्सी लॉन्च की है। पाकिस्तान की जर्सी इस बार खास है। क्योंकि जर्सी का रंग इस बार हल्का है, जबकि पैंट का कलर गहरा है। जर्सी पर भी डार्क ग्रीन और लाइट ग्रीन का कॉम्बिनेशन दिया हुआ है। जर्सी के कॉलर और साइड में गहरा हरा रंग है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गद्दाफी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया था। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाले लगभग सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद थे। स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया है। इस दौरान यहां नई जर्सी भी लॉन्च हुई।