‘रामायण’ में सीता बनने जा रही साई पल्लवी ने नॉनवेज छोड़ने की खबरों का किया खंडन
‘रामायण’ में सीता बनने जा रही साई पल्लवी ने नॉनवेज छोड़ने की खबरों का किया खंडन
बोलीं-मनगढ़ंत खबरों पर कानूनी कार्रवाई करूंगी
मुंबई. साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक साई पल्लवी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी। वह फिल्म रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने जा रहे रणबीर कपूर संग मां सीता के रोल में दिखाई देंगी। उनके सीता माता के किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि वो इसके लिए नॉनवेज छोड़ रही हैं। इन सबके बीच साई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ‘रामायण’ के लिए शाकाहारी बनने की अफवाहों का खंडन किया। साथ ही कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी। मनगढ़ंत अफवाहों को लेकर गुस्से में आई साई पल्लवी ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “अधिकांश समय, लगभग हर बार, जब भी मैं निराधार अफवाहों या मनगढ़ंत झूठ, गलत बयानों को मकसद या बेमकसद फैलते देखती हूं (भगवान जाने) तो मैं चुप रहना ज्यादा पसंद करती हूं और ऐसे मौकों पर कुछ नहीं बोलती।