Parliament Special SessionSpecial Parliament 18 to 22 September

Parliament Special Session: 18 से 22 सितंबर तक बुलाया गया संसद का विशेष सत्र

 

नई दिल्ली। 18 से लेकर 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र आहूत किया गया है। इस दौरान कई अहम बिलों को सदन में पेश किया जाएगा। जिस पर व्यापक चर्चा होगी। खास बात यह है कि ये सत्र नए संसद भवन में बुलाया गया है। इस दौरान आठ बैठकें होंगी। खबर है कि इस विशेष सत्र के दौरान सत्तापक्ष द्वारा 10 बिल सदन में पेश किए जाएंगे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि, ‘हमें सार्थक चर्चा का इंतजार है’।
बता दें कि इससे पहले संसद का मानसून सत्र बुलाया गया था, जो कि 10 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक चला था। इस दौरान मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर व्यापक चर्चा हुई थी, लेकिन सार्थक बहस और संख्याबल के अभाव में यहृ प्रस्ताव खारिज हो गया। ध्यान दें, यह दूसरी बार था, जब विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था। इससे पहले साल 2018 में विपक्ष केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी, लेकिन उस वक्त भी संख्याबल के अभाव में यह प्रस्ताव खारिज हो गया था, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसते हुए कहा था कि अब कोई बात नहीं। अब आप लोग 2023 में यह प्रस्ताव लेकर आना। खास बात यह है कि पीएम मोदी की यह भविष्यवाणी सच साबित हुई। वहीं, इस बार भी पीएम मोदी ने विपक्ष को पूरी तैयारी के साथ अगली बार अविश्वास प्रस्ताव लाने का सुझाव दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]