Parliament Special Session: 18 से 22 सितंबर तक बुलाया गया संसद का विशेष सत्र

 

नई दिल्ली। 18 से लेकर 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र आहूत किया गया है। इस दौरान कई अहम बिलों को सदन में पेश किया जाएगा। जिस पर व्यापक चर्चा होगी। खास बात यह है कि ये सत्र नए संसद भवन में बुलाया गया है। इस दौरान आठ बैठकें होंगी। खबर है कि इस विशेष सत्र के दौरान सत्तापक्ष द्वारा 10 बिल सदन में पेश किए जाएंगे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि, ‘हमें सार्थक चर्चा का इंतजार है’।
बता दें कि इससे पहले संसद का मानसून सत्र बुलाया गया था, जो कि 10 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक चला था। इस दौरान मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर व्यापक चर्चा हुई थी, लेकिन सार्थक बहस और संख्याबल के अभाव में यहृ प्रस्ताव खारिज हो गया। ध्यान दें, यह दूसरी बार था, जब विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था। इससे पहले साल 2018 में विपक्ष केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी, लेकिन उस वक्त भी संख्याबल के अभाव में यह प्रस्ताव खारिज हो गया था, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसते हुए कहा था कि अब कोई बात नहीं। अब आप लोग 2023 में यह प्रस्ताव लेकर आना। खास बात यह है कि पीएम मोदी की यह भविष्यवाणी सच साबित हुई। वहीं, इस बार भी पीएम मोदी ने विपक्ष को पूरी तैयारी के साथ अगली बार अविश्वास प्रस्ताव लाने का सुझाव दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने

‘रंग बरसे’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली के जश्न में रंग जमाएंगे ये फिल्मी गाने UNN: रंग, खाना, स्नैक्स, थंडई, मस्ती, हंसी और बहुत सारी चीजें होली की पहचान हैं। अगर आप होली मनाना चाहते हैं, तो एक बात जो आपको पहले से ध्यान रखने की जरूरत है वह है होली के जश्न के […]

पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन को छुड़ाने का ऑपरेशन खत्म, सामने आया वीडियो

पाकिस्तान में हाईजैक ट्रेन को छुड़ाने का ऑपरेशन खत्म, सामने आया वीडियो कराची/इस्लाबामाद: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने अपहृत की गई रेलगाड़ी के 190 यात्रियों को बचाते हुए 33 उग्रवादियों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर ने कहा कि इस दौरान 21 बंधकों और फ्रंटियर कोर के चार […]