Pashmina Roshan's new look increased curiosity

पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) के नए लुक ने बढ़ाई उत्सुकता — क्या कोई नया रोल है तैयार?

पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) के नए लुक ने बढ़ाई उत्सुकता — क्या कोई नया रोल है तैयार?

Mumbai: 2024 में इश्क़ विश्क़ रिबाउंड से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली पश्मीना रोशन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने छोटे बालों की तस्वीरें शेयर कर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने पोस्ट को केवल “चॉप-चॉप” कैप्शन के साथ शेयर किया, जिससे फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में उत्सुकता और अटकलें तेज़ हो गई हैं।
उनके इस लुक में अचानक आए बदलाव ने सवाल खड़े कर दिए हैं — क्या यह किसी नए किरदार की तैयारी का हिस्सा है? फिल्म इंडस्ट्री में जब कोई अभिनेता अपने लुक में इतना बड़ा बदलाव करता है और कोई ठोस वजह सामने नहीं आती, तो अक्सर इसे किसी आने वाली फिल्म के रोल की तैयारी माना जाता है। सोशल मीडिया पर फैंस पहले से ही तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं और हर नई जानकारी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिलहाल पश्मीना की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फिल्मी दुनिया में अक्सर ऐसे छोटे बदलाव किसी बड़े एलान का संकेत होते हैं।

Instagram will load in the frontend.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated