Paytm को फिर घाटा, दिसंबर तिमाही में कंपनी का लॉस बढ़कर 778 करोड़ रुपए हुआ

नई दिल्लीः पेमेंट कंपनी Paytm का लॉस दिसंबर तिमाही में बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2021 को खत्म तिमाही में Paytm का कंसॉलिडेटेड लॉस बढ़कर 778 करोड़ रुपए पहुंच गया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का लॉस 532 करोड़ रुपए का था। हालांकि तिमाही-दर-तिमाही आधार पर देखें तो सितंबर 2021 तिमाही में Paytm का लॉस 482 करोड़ रुपए था। शुक्रवार 4 फरवरी को Paytm के शेयर 0.89% बढ़कर 952.90 रुपए पर बंद हुए थे।
दिसंबर 2021 तिमाही में Paytm को कामकाज से होने वाली आमदनी में अच्छा इजाफा देखने को मिला है। कंपनी का रेवेन्यू 89% बढ़कर 1456 करोड़ रुपए रही। रेवेन्यू ग्रोथ में सबसे बड़ी वजह MDR वाले इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए होने वाले मर्चेंट पेमेंट्स, नए डिवाइस सब्सक्रिप्शंस और लोन डिस्बर्समेंट रही है। पिछले साल की इसी तिमाही में Paytm का रेवेन्यू 772 करोड़ रुपए था। शुक्रवार देर रात कंपनी के नतीजे आए हैं। Paytm ने कहा कि उसके पास नेट कैश, कैश इक्विवैलेंट और 10,215 करोड़ रुपए का इनवेस्टेबल बैलेंस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

SpiceJet Cabin Crew Holi Dance: स्पाइसजेट के केबिन क्रू ने बलम पिचकारी’ पर ऐसा डांस किया, मच गया बवाल

SpiceJet Cabin Crew Holi Dance: स्पाइसजेट के केबिन क्रू ने बलम पिचकारी’ पर ऐसा डांस किया, मच गया बवाल देखिए स्पाइसजेट के एयर होस्टेस (air hostess) का धमाकेदार परफॉर्मेंस Mumbai: देशभर में आज 14 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. लेकिन होली के 1 दिन पहले गुरुवार (13 मार्च) को स्पाइसजेट […]

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति

मास्टरकार्ड द्वारा किए गए नए शोध : मिलेनियल्स से जेन ज़ी तक, एक नए दौर के उद्यमियों की क्रांति युवा भारतीय महिलाओं में बढ़ती उद्यमशीलता की लहर, अपना व्यवसाय शुरू करने का बढ़ता जुनून Mumbai: दुनिया भर में, खासतौर पर युवा महिलाओं में उद्यमशीलता की भावना तेज़ी से बढ़ रही है। महिलाएं अपने सपनों को […]